Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IAF चीफ की चिट्ठी, शॉर्ट नोटिस पर रहें ऑपरेशन के लिए तैयार

IAF चीफ की चिट्ठी, शॉर्ट नोटिस पर रहें ऑपरेशन के लिए तैयार

अफसरों को लिखी चिट्ठी में एयरचीफ ने किया पाक के प्रॉक्सी वॉर की ओर इशारा 

एएनआई
भारत
Published:
एयरचीफ बीएस धनोआ (फाइल फोटोः PTI)
i
एयरचीफ बीएस धनोआ (फाइल फोटोः PTI)
null

advertisement

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इंडियन एयरफोर्स (IAF) के प्रत्येक अफसर को व्यक्तिगत तौर पर पत्र लिखकर शॉर्ट नोटिस पर किसी भी समय ऑपरेशन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. धनोआ ने भारतीय वायुसेना के सभी अधिकारियों को संबोधित अपनी चिट्ठी में एयर फोर्स के पास संसाधनों की कमी की तरफ संकेत किया है.

एयर चीफ ने खत में लिखा है, “मौजूदा हालात में, हमेशा से जारी खतरे की आशंका बढ़ गई है. इसलिए हमें मौजूदा संसाधनों के साथ बेहद शॉर्ट नोटिस पर बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने की जरूरत है. हमारा ट्रेनिंग प्रोग्राम इसे ही ध्यान में रखकर चलाया जाना चाहिए.”

पाक के प्रॉक्सी वॉर की ओर इशारा

ऐसा समझा जा रहा है कि धनोआ ने संभवत: पाकिस्तान की तरफ से जारी 'प्रॉक्सी वॉर' की ओर इशारा किया है, जो कि जम्मू कश्मीर में जारी विरोध प्रदर्शनों और सैन्य कैंपों पर हमले की बढ़ी वारदातों में देखा जा सकता है.

पक्षपात बर्दाश्त नहीं

धनोआ ने अपने खत में वायुसेना के भीतर 'पक्षपात' और 'यौन शोषण' के मामलों की बात भी की है. चिट्ठी में उन्होंने पिछले कुछ मौकों पर वायुसेना द्वारा प्रदर्शित गैर-पेशेवर रुख’ की तरफ भी ध्यान दिलाया है और कहा कि ऐसे चीजों ने वायुसेना की छवि पर दाग लगाया है.

कुछ बड़ी जिम्मेदारियों और पद्दोन्नति के लिए अधिकारियों के चयन में हमें ‘पक्षपात’ की कुछ शिकायतें देखने को मिली हैं. यह कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे हम सहन नहीं कर सकते. वरिष्ठ अधिकारियों के निंदनीय व्यवहार, शारीरिक प्रताड़ना और यौन शोषण जैसे कृत्यों को भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.
<b>एयर चीफ की चिट्ठी का अंश</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसाधनों की कमी की ओर किया संकेत

इसके अलावा यह भी माना रहा है कि धनोआ ने 'मौजूदा संसाधनों' का जिक्र वायुसेना में 'लड़ाकू बेड़े' की कमी की तरफ ध्यान दिलाने के लिए किया है. प्राप्त जानकारी के मताबिक, वायुसेना अपने पास लड़ाकू विमानों के 42 स्क्वाड्रन रखने के लिए अधिकृत है, जबकि उसके पास अभी केवल 33 स्क्वाड्रन ही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT