Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवसेना सांसद गायकवाड के खिलाफ FIR दर्ज, कई एयरलाइंस ने किया बैन

शिवसेना सांसद गायकवाड के खिलाफ FIR दर्ज, कई एयरलाइंस ने किया बैन

गायकवाड ने कहा “काहे का पश्चाताप? मैं माफी नहीं मांगूंगा. एयर इंडिया को माफी मांगनी चाहिए उसके बाद हम देखेंगे.”

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:


शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड (फोटो: ANI)
i
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड (फोटो: ANI)
null

advertisement

एयर इंडिया के स्टाफ से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड अब बड़ी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस के गायकवाड को बैन करने के बाद इंडियन एयरलाइंस और इसके स्टाफ की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 और 355 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं शिवसेना के संजय राउत ने दबे स्वरों में अपने एमपी का बचाव करते हुए कहा कि आम आदमी हो या मंत्री हो, किसी का भी गुस्सा फूट सकता है, अगर उसके साथ गलत हुआ है.

एयर इंडिया समेत जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर ने उनके एयरलाइंस इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. गायकवाड अब फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस से जुड़ी एयरलाइंस की फ्लाइट से उड़ान नहीं भर सकते हैं. साथ ही एयर इंडिया ने गायकवाड के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

एफआईए के एक सूत्र ने बताया कि एफआईए ने घटना को गंभीरता से लेते हुए गायकवाड की उड़ान सेवा निलंबित करने का फैसला लिया है. एफआईए में एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर जैसी कंपनी शामिल हैं. एयर इंडिया ने सांसद का आज का टिकट भी कैंसल कर दिया है.

माफी मांगने से किया इनकार

इधर रवींद्र गायकवाड ने एयर इंडिया के स्टाफ से माफी मांगने से इनकार कर दिया है. गायकवाड ने आज शुक्रवार को कहा कि वह एयर इंडिया के स्टाफ से माफी नहीं मांगेगें. यहां तक कि गायकवाड ने घटना के लिए एयरलाइन के कर्मचारी को दोषी ठहराया है.

गायकवाड़ ने आज सुबह महाराष्ट्र सदन में संवाददाताओं से कहा,

कैसा पश्चाताप?’ मैं माफी नहीं मांगूंगा. एयर इंडिया के प्रबंधक सुकुमार को आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए, उसके बाद हम देखेंगे.

लड़ाई के बाद गए ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ देखने

जहां हर तरफ गायकवाड की आलोचना हो रही थी, वहीं गायकवाड वरुण धवन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ देख रहे थे. गायकवाड ने कहा कि वह खुद को आराम देने के लिए कल रात को फिल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया'' देखने गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘टेंशन-फ्री होना चाहिए ना...आप भी यह फिल्म देखिए...यह बहुत अच्छी है.''

जब गायकवाड से पूछा गया कि उनके इस काम ने लोकतंत्र के मंदिर को शर्मिंदा किया है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद को ‘‘गौरवान्वित'' किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Mar 2017,04:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT