Home News India सिडनी में एयर इंडिया के कैप्टन पर पर्स चोरी का आरोप, सस्पेंड
सिडनी में एयर इंडिया के कैप्टन पर पर्स चोरी का आरोप, सस्पेंड
कैप्टन रोहित भासिन एयर इंडिया के रीजनल डॉयरेक्टर भी हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
एयर इंडिया के कैप्टन पर पर्स चोरी करने का आरोप
(फोटोः Reuters)
✕
advertisement
एयर इंडिया ने अपने रीजनल डॉयरेक्टर रोहित भासिन को सस्पेंड कर दिया है. रोहित को सिडनी एयरपोर्ट की एक ड्यूटी फ्री दुकान से चोरी करने का आरोप है.
मामले में ऑस्ट्रेलिया के रीजनल डॉयरेक्टर ने रोहित भासिन पर सिडनी एयरपोर्ट की शॉप से एक पर्स चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा,
<b>एक शुरूआती रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एयर इंडिया कैप्टन और रीजनल डॉयरेक्टर रोहित भासिन ने सिडनी में एक ड्यूटी फ्री शॉप से पर्स चुराया है. एयर इंडिया ने मामले में जांच बैठा दी है और तबतक के लिए रोहित भासिन को सस्पेंड कर दिया गया है.</b>