advertisement
इटैलियन डीजे से बदसलूकी के आरोपों पर एयर इंडिया ने सफाई दी है. एयर इंडिया ने कहा है कि इटैलियन डीजे की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.
दरअसल, ऑली एस्से नाम की इटली की महिला डीजे ने कहा था कि 19 अगस्त को हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में एयर इंडिया स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की थी.
बीते 19 अगस्त को डीजे ऑली एस्से ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी फ्लाइट 9 घंटे लेट है और उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है. ऑली का कहना है कि जब उन्होंने इसके बारे में पूछताछ की, तो एयर इंडिया स्टाफ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
इस मामले में एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा:
‘रविवार (19 अगस्त) को मुंबई जाने वाली हमारी फ्लाइट देरी से थी. इसे लेकर इटैलियन महिला ने एयर इंडिया स्टाफ से संपर्क किया, जिन्होंने उसे दूसरे काउंटर पर जाने को कहा. इसके बाद इटैलियन महिला एयर इंडिया के ही काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से फ्लाइट के बारे में पूछा. इस दौरान ऑली उस महिला कर्मचारी का वीडियो बना रही थीं. महिला कर्मचारी ने इस पर आपत्ति जताते हुए ऑली को वीडियो बनाने से मना किया. इसी दौरान इटैलियन महिला के हाथ से मोबाइल छूट गया, जिसे उन्होंने पकड़ भी लिया. मोबाइल जमीन पर नहीं गिरा था.’
बयान में लिखा है, ‘ऑली ने एयर इंडिया की महिला कर्मचारी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. सीआईएसएफ ने इस मामले में दखल दिया और इटैलियन महिला को एयर इंडिया की कर्मचारी का वीडियो बनाने से मना किया.’
एयर इंडिया का दावा किया है ऑली फ्लाइट में देरी की वजह से आरोप लगा रही हैं. बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने (ऑली) पुलिस में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उन्होंने पाया कि किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं हुई थी.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)