Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर इंडिया को मिला दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस का ‘खिताब’

एयर इंडिया को मिला दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस का ‘खिताब’

सबसे खराब सर्विस में पहले पायदान पर सेहरा इल-अल एयरलाइंस है और दूसरे नंबर पर आइसलैंड एयरलाइंस.

रोहित मौर्य
भारत
Updated:
एयर इंडिया (फोटो: Reuters)
i
एयर इंडिया (फोटो: Reuters)
null

advertisement

इंडियन एयरलाइंस कंपनी 'एयर इंडिया' को दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइन आंका गया है.

एविएशन इनसाइट कंपनी फ्लाइटस्टेट्स हर साल सबसे खराब और सबसे अच्छी सर्विस देने वाली एयरलाइन कंपनियों की लिस्ट जारी करती है. इसमें भारत की एयर इंडिया का सबसे खराब सर्विस में तीसरे नंबर पर रहना निराशाजनक है.

सबसे खराब सर्विस में पहले पायदान पर सेहरा इल-अल एयरलाइंस है और दूसरे नंबर पर आइसलैंड एयरलाइंस. सबसे अच्छी एयरलाइन का खिताब नीदरलैंड की केएलएम एयरलाइंस को दिया गया.

इन आधारों पर किया जाता है फैसला

  • हवाई यात्रा में समय की पाबंदी
  • हवाई जहाजों की साफ-सफाई
  • यात्रियों से व्यवहार
  • यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फ्लाइटस्टेट्स के उपाध्यक्ष जिम हेत्जेल ने बताया कि इस तरह की लिस्ट तैयार करने के लिए करीब 500 माध्यमों से आंकड़े इकट्ठे किए जाते हैं.

(ग्राफिक्स: Rohit Maurya/QuintHindi)

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस लिस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वह इससे असहमत हैं और मैनेजमेंट से लिस्ट की जांच कराई जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2017,11:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT