शिवसेना सांसद गायकवाड से एयर इंडिया ने बैन हटाया 

सांसद ने गुरुवार को उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना पर खेद जताया था

द क्विंट
भारत
Updated:


(फोटो: पीटीआई)
i
(फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में फंसे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड से एयर इंडिया ने शुक्रवार को बैन हटा लिया.

बता दें कि सांसद ने गुरुवार को उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना पर खेद जताया था. साथ ही बैन हटाने का अनुरोध भी किया था. एयर इंडिया ने उसी चिट्ठी का हवाला देते हुए गायकवाड से बैन हटा लिया.

इससे पहले गुरुवार को इस मामले पर संसद में भी हंगामा हुआ था. आरोपी सांसद ने संसद में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने खुद को एयर इंडिया का बाप बताया था, इसलिए उन्होंने कर्मचारी को धक्का दिया.

सदन में रवींद्र गायकवाड के बयान के बाद शिवसेना सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी. इसके बाद बीजेपी सांसदों को बीच-बचाव करना पड़ा था. शिवसेना ने धमकी दी थी कि गायकवाड से बैन नहीं हटाया गया, तो वे मुंबई से किसी भी विमान को उड़ान भरने नहीं देंगे.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Apr 2017,03:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT