advertisement
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की हवाई उड़ानों पर एयर इंडिया द्वारा लगाया गया प्रतिबंध खत्म हो गया है. गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई के बाद लगाया प्रतिबंध 14 दिन बाद शुक्रवार को खत्म किया गया है.
शिवसेना सांसद ने 23 मार्च को एक सीनियर एंप्लाई की पिटाई कर दी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों ने भी गायकवाड़ की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था.
मामले पर शिवसेना सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया था. उड्डयन मंत्री गजपति राजू द्वारा जब मामले में हस्तक्षेप न करने की बात कही गई थी तो शिवसेना सांसदों ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाए थे. इस दौरान शिवसेना नेता और मंत्री अनंत गीते और राजू में तीखी नोंकझोंक हुई थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. इसके बाद शिवसेना सांसदों ने गजपति राजू के साथ मीटिंग की थी.
टीएमसी की राज्यसभा सांसद डोला सेन पर भी सुरक्षा नियमों का पालन न करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है डोला सेन की मां प्लेन में व्हीलचेयर थीं. एयर इंडिया के स्टाफ ने जब डोला से मां को सीनियर सिटीजन सीट पर बैठाने के लिए कहा, तो उन्होंने सीट बदलने से मना कर दिया. कर्मचारियों के साथ विवाद की वजह से विमान ने दिल्ली से कोलकाता के लिए करीब 30 मिनट देरी से उड़ान भरी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)