advertisement
एयर इंडिया अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी विमान खरीद की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्दी ही 500 नए एयरक्राफ्ट्स आर्डर कर सकती है. सूत्रों के अनुसार टाटा कंपनी के अधिग्रहण के बाद ये बड़ा फैसला लेने जा रही है. हांलाकि, अभी इस डील को लेकर टाटा ग्रुप ने कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है. वहीं, इस सौदे पर टाटा से बोइंग को मिलने वाले ऑर्डर को लेकर बोइंग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है
कितने करोड़ की है डील? - मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, यह डील 100 अरब डॉलर की हो सकती है. जिसमें कई विकल्प भी शामिल हैं. एक दशक पहले एक अमेरिकन एयरलाइंस से 460 एयरबस और बोइंग जेट के लिए एक सबसे बड़े ऑर्डर की तुलना में यह किसी सिंगल एयरलाइंस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी डील हो सकती है. कुछ छूट के वावजूद यह डील दसियों अरब डॉलर की हो सकती है.
डील में कौन-कौन से विमान शामिल? - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जिन विमानों का ऑर्डर देने वाली हैं उनमें 400 छोटे जहाज और 100 बड़े जिनमें एयरबस ए350 एस, बोइंग 787एस और बोइंग 777एस शामिल हो सकते हैं.
इस फैसले की पीछे की क्या है वजह?- यह संभावित आदेश टाटा द्वारा विस्तारा के साथ एयर इंडिया के विलय की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है ,ताकि कंपनी अपने ग्राहकों को एक अच्छी सेवा दे सके. और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आसमान में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया जा सके
जानकारों का क्या है कहना? - एक्सपर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि टाटा को इस डील से कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. जैसे पायलटों की कमी, गल्फ कंट्री और अन्य एयरलाइंस के साथ तगड़े मुकाबले के बीच वैश्विक स्थर पर अपनी पोजिशन बनाए रखना.
भारत की इकोनॉमी पर पड़ेगा असर? - 500 विमानों की अगर ये डील होती है, तो यह टाटा एयर इंडिया को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइंस मार्केट में एक बड़े बेडे को स्थापित करेंगे, इसके साथ ही भारत की इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)