advertisement
27 जनवरी की सुबह अफगानिस्तान में एक विमान क्रैश होने की खबर है. अब तक विमान के क्रैश से कितने लोगों की जान गई है इसकी कोई जानकारी नहीं है. हादसा पूर्वी गजनी प्रांत में स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर के करीब 1 बजकर 30 मिनट पर हुआ था. विमान जहां क्रैश हुआ था वो इलाका तालिबान के अंदर आता है.
बताया जा रहा है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वो एरियाना अफगान एयरलाइंस का है. अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक यह विमान हेरात से रवाना होकर दिल्ली को जाने वाला था. इस विमान में करीब 110 लोग सवार थे. हेरात एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक हादसे में कितने लोगों की जान गई है ये साफ नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)