advertisement
नोट बंदी के बाद देश में कैश की भारी कमी देखने को मिल रही है. बैंक और एटीएम के बाहर न खत्म होने वाली लाइन है. इसी बीच टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सहयोगी संस्था एयरटेल पेमेंट बैंक ने पेमेंट बैंकिंग सर्विस शुरू कर दिया है. एयरटेल बैंक देश का पहला पेमेंट बैंक है. एयरटेल ने बुधवार को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान में इसे लॉन्च किया.
यह देश का पहला ऐसा बैंक होगा जो सेविंग अकाउंट खुलवाने पर 7.25 फीसदी के ब्याज की सुविधा देगा. अभी तक कमर्शियल बैंकों में 4 से 6 फीसदी के बीच ब्याज मिलता है.
कंपनी ने कहा है कि देश भर में सर्विस शुरू करने से पहले एयरटेल बैंक 10,000 एयरटेल आउटलेट्स पर पायलेट प्रोजेक्ट की मदद से इस सर्विस के सिस्टम की जांच करेगा. गांव और छोटे शहरों में रह रहे लोग एयरटेल आउटलेट पर जा कर अपना अकाउंट खुलवा सकेंगे. साथ ही एयरटेल आउटलेट पर पैसा जमा और निकाल भी सकेंगे.
इससे जुड़ने वाले कस्टमर एयरटेल पेमेंट बैंक के सेंटर से डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगे. एयरटेल बैंकिंग पॉइंट या एयरटेल आउटलेट पर आपका बैंक अकाउंट खुलेगा, पैसा जमा होगा साथ ही पैसा निकालने की भी सुविधा होगी.
कंपनी के मुताबिक आपका एयरटेल मोबाइल नंबर ही होगा आप का अकाउंट नंबर. अकाउंट खुलवाने के लिए भी अलग से कोई डाक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं होगी. बस आधार कार्ड के जरिए ई-केवाईसी हासिल किया जा सकता है. अपने एयरटेल प्रीपेड या पोस्ट पेड नंबर के जरिए वो आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)