Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vodafone और Airtel से चलने वाले 20 करोड़ मोबाइल जल्द हो जाएंगे बंद

Vodafone और Airtel से चलने वाले 20 करोड़ मोबाइल जल्द हो जाएंगे बंद

कंपनियां 20 करोड़ से ज्यादा लोगों के कनेक्शन बंद करने वाली हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(Photo: iStock altered by The Quint)
i
null
(Photo: iStock altered by The Quint)

advertisement

अगर आपके पास वोडाफोन या एयरटेल का सिम है, तो आपके लिए काम की खबर है. देशभर में वोडाफोन और एयरटेल के कई कनेक्शन आने वाले हफ्तों में काम करना बंद कर सकते हैं. कंपनियां 20 करोड़ से ज्यादा लोगों के कनेक्शन बंद करने वाली हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग अपने फोन पर हर महीने 35 रुपए से कम का रीचार्ज करते हैं, उन्हें दूसरा नंबर लेना होगा.

इन दोनों कंपनियों ने ये फैसला अपना Average Revenue per user यानी प्रति व्यक्ति कमाई को बढ़ाने के लिए लिया है.

रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां पहले ही भारी दबाव में हैं. जियो के सस्ते ऑफर के बाद कंपनियों को भी कॉम्पि‍टीशन में बने रहने के लिए भारी छूट देनी पड़ी, जिससे ज्यादातर बड़ी कंपनियों की प्रति व्यक्ति से इनकम में भारी गिरावट आई और वो उससे उबरने की कोशिश कर रही हैं.

जियो पहली टेलीकॉम कंपनी थी, जिसने फोन कॉल को भी फ्री कर दिया था, जिसको देखते हुए बाकी कंपनियों को भी फोन कॉल फ्री करने का फैसला करना पड़ा. टेलीकॉम इंडस्ट्री को इन फैसलों से काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

दरअसल वोडाफोन और एयरटेल के करीब 15 और 10 करोड़ यूजर 2G सिम का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए अब तक 2G पर ही टिके हैं, क्योंकि उन्होंने अपना कनेक्शन अपग्रेड नहीं कराया. ये लोग कंपनियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

हमारे पास करीब 33 करोड़ कस्टमर हैं. लेकिन अगर आप प्रति व्यक्ति इस्तेमाल को देखें, तो करीब 10 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनमें ये बहुत कम है. इसमें से ज्यादातर कनेक्शन हमारे हिस्से में टेलीनॉर के अधिग्रहण के वक्त आए थे. 
गोपाल विट्टल, MD और CEO, भारती एयरटेल 

4G और 5G के जमाने में कंपनियां आने वाले वक्त में 2G को खत्म करना चाहती हैं.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इन 25 करोड़ यूजर्स में से ज्यादातर ड्युअल सिम फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि एक सिम को सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, दूसरो को छोटे रीचार्ज कर कॉलिंग के लिए.

टेलीकॉम कंपनियों के पिछले फाइनेंशियल नतीजों के मुताबिक, प्रति व्यक्ति से आय के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी जियो है, जिसे 131 रुपए की कमाई होती है, वहीं दूसरे नंबर पर एयरटेल है, जिसे 101 रुपए की कमाई होती है. आइडिया और वोडाफोन को सिर्फ 88 रुपए प्रति यूजर की कमाई हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT