Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जोगी के निधन पर PM समेत नेताओं ने जताया दुख, बताया गरीबों का नेता

जोगी के निधन पर PM समेत नेताओं ने जताया दुख, बताया गरीबों का नेता

अजीत जोगी के निधन पर पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अजीत जोगी, छ्त्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री
i
अजीत जोगी, छ्त्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री
(फोटोः Twitter/@ajitjogi_cg)

advertisement

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी का निधन रायपुर के एक अस्पताल में हुआ है. वो पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी. 74 साल के अजीत जोगी को सांस लेने की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है.अजीत जोगी के निधन के बाद राज्य में राजकीय शोक की घोषणा की गई है. अजीत जोगी के निधन के बाद राज्य में राजकीय शोक की घोषणा की गई है, साथ ही उनके निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है.

अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा, “20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है. अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया.”

छ्त्तीसगढ़ के सीएम ने राजकीय शोक का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के निधन पर शोक जताया और कहा, “राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है. हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे.” इसके साथ उन्होंने कहा,

“राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाता है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. उनका अंतिम संस्कार पूरी राजकीय सम्मान के साथ होगा.”

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने अजीत जोगी के निधन पर कहा, उन्हें जन सेवा का शौक था. इस जुनून से उन्होंने नौकरशाह और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की. वह गरीबों विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा प्रयासरत थे.

राज्यों के सीएम ने भी जोगी के निधन पर जताया दुख

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन पर कई राज्यों के सीएम ने ट्वीट कर दुख जताया है. इनमें राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, एमपी सीएम शिवराज सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक शामिल हैं.

राज्य के पहले सीएम रहे थे जोगी

अजीत जोगी का पूरा नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी है. वह छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे कांग्रेस के प्रमुख नेता भी रह चुके हैं. अजीत जोगी का जन्म बिलासपुर के पेंड्रा में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बाद में वह पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की, बाद में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये. वे विधायक और सांसद भी रह चुके हैं. 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तो वह यहां के पहले मुख्यमंत्री बनाए गए.

अजीत जोगी 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहें. इससे पहले वे 1986 से 1998 के बीच दो बार राज्‍य सभा के सांसद चुने गए. वहीं, 1998 में वे रायगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए. 2004 से 2008 के बीच भी वे लोकसभा के सांसद रहे थे. कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने छ्त्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2020,06:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT