advertisement
बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी कर पुलिस ने एक AK-47 राइफल बरामद की है. मोकामा सीट से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की थी, जो देर शाम तक जारी रही.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मोकामा से कई बार से विधायक अनंत कुमार सिंह के ग्रामीण पटना में बाढ़ उपमंडल के नदवान गांव स्थित मकान पर छापा मारा. मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया था, जिससे कि वहां से बरामद होने वाले विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा सके.
पटना पुलिस को अनंत सिंह के घर से हथियारों की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली थी. अधिकारियों ने इस जानकारी को पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय और एसएसपी गरिमा मलिक से साझा किया. साथ ही गुप्त तरीके से सर्च ऑपरेशन की तैयारी की गई.
देर रात पटना पुलिस के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर बाढ़ थाने पर भेजे गए. नक्शा बनाकर पुलिस टीम सुबह चार बजे अनंत सिंह के घर में दाखिल हुई. तलाशी के दौरान घर से एक एके-47 राइफल, पांच राउंड गोलियां और मैगजीन मिली. इसके बाद पुलिस को दो ग्रेनेड और 21 राउंड कारतूस भी मिले. इसके बाद बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया.
पुलिस टीम ने एके-47 मिलने के बाद एनआइए, बिहार एसटीएफ और एटीएस को भी इसकी सूचना दी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हथियार मिलने की जानकारी हुई है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पहले से ही हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले चल रहे हैं. अनंत कुमार सिंह को ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी जाना जाता है और उनका एक पुराना आपराधिक रिकार्ड हैं. सिंह को मोकामा के एक ठेकेदार की हत्या की साजिश के मामले में आवाज का नमूना देने के लिए हाल में पटना स्थित पुलिस मुख्यालय बुलाया गया था.
पिछले दिनों पुलिस को एक ऑडियो मिला था, जिसमें अनंत सिंह अपने सहयोगी से विरोधी की हत्या की साजिश के बारे में बात करते हुए सुनाई दिए थे.
विधायक अनंत सिंह ने अपने पैतृक मकान पर छापेमारी पर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जतायी और आरोप लगाया कि ललन सिंह के इशारे पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया और इसके तहत जो हथियार बरामद नहीं किये गए हैं, उन्हें बरामद किया जाना दिखाया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान उनके मकान में बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई.
बता दें, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के सांसद हैं, जिसके तहत मोकामा विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. उन्होंने इस सीट पर जीत मोकामा से विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को भारी अंतर से हराकर हासिल की है. नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ी थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)