Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के विधायक अनंत सिंह के घर पुलिस की रेड, AK-47 बरामद

बिहार के विधायक अनंत सिंह के घर पुलिस की रेड, AK-47 बरामद

विधायक के घर से मिले हैंड ग्रेनेड, पुलिस को बुलाना पड़ा बम स्क्वॉड

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह के घर पुलिस की रेड
i
बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह के घर पुलिस की रेड
(फोटोः ANI)

advertisement

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी कर पुलिस ने एक AK-47 राइफल बरामद की है. मोकामा सीट से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की थी, जो देर शाम तक जारी रही.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मोकामा से कई बार से विधायक अनंत कुमार सिंह के ग्रामीण पटना में बाढ़ उपमंडल के नदवान गांव स्थित मकान पर छापा मारा. मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया था, जिससे कि वहां से बरामद होने वाले विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा सके.

पुलिस को मिली थी हथियारों की तस्करी की जानकारी

पटना पुलिस को अनंत सिंह के घर से हथियारों की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली थी. अधिकारियों ने इस जानकारी को पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय और एसएसपी गरिमा मलिक से साझा किया. साथ ही गुप्त तरीके से सर्च ऑपरेशन की तैयारी की गई.

हमें सूचना मिली थी कि मकान में कुछ अवैध हथियार और विस्फोटक छुपाकर रखा गया है. इसी आधार पर हमने छापा मारा. एके-47 राइफल कागज में लपेटकर रखी गयी थी. गोलियां और विस्फोटक भी बरामद किया गया और बम निरोधक दस्ता जरूरी काम करेगा.
कांतेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक, पटना (ग्रामीण)

देर रात पटना पुलिस के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर बाढ़ थाने पर भेजे गए. नक्शा बनाकर पुलिस टीम सुबह चार बजे अनंत सिंह के घर में दाखिल हुई. तलाशी के दौरान घर से एक एके-47 राइफल, पांच राउंड गोलियां और मैगजीन मिली. इसके बाद पुलिस को दो ग्रेनेड और 21 राउंड कारतूस भी मिले. इसके बाद बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया.

पुलिस टीम ने एके-47 मिलने के बाद एनआइए, बिहार एसटीएफ और एटीएस को भी इसकी सूचना दी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हथियार मिलने की जानकारी हुई है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक ऑडियो को लेकर पुलिस के रडार पर आए अनंत सिंह

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पहले से ही हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले चल रहे हैं. अनंत कुमार सिंह को ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी जाना जाता है और उनका एक पुराना आपराधिक रिकार्ड हैं. सिंह को मोकामा के एक ठेकेदार की हत्या की साजिश के मामले में आवाज का नमूना देने के लिए हाल में पटना स्थित पुलिस मुख्यालय बुलाया गया था.

पिछले दिनों पुलिस को एक ऑडियो मिला था, जिसमें अनंत सिंह अपने सहयोगी से विरोधी की हत्या की साजिश के बारे में बात करते हुए सुनाई दिए थे.

अनंत सिंह का आरोप, रचा गया राजनीतिक षड़यंत्र

विधायक अनंत सिंह ने अपने पैतृक मकान पर छापेमारी पर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जतायी और आरोप लगाया कि ललन सिंह के इशारे पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया और इसके तहत जो हथियार बरामद नहीं किये गए हैं, उन्हें बरामद किया जाना दिखाया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान उनके मकान में बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई.

बता दें, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के सांसद हैं, जिसके तहत मोकामा विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. उन्होंने इस सीट पर जीत मोकामा से विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को भारी अंतर से हराकर हासिल की है. नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ी थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Aug 2019,08:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT