Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने वाली अखाड़ा परिषद् के महंत लापता

फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने वाली अखाड़ा परिषद् के महंत लापता

अखाड़ा परिषद् ने दर्ज कराया केस

द क्विंट
भारत
Updated:
महंत मोहन दास हैं अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता
i
महंत मोहन दास हैं अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता
(फोटो: Twitter)

advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के प्रवक्ता और उदासी अखाड़ा के महंत मोहन दास हरिद्वार से मुंबई की रेल यात्रा के दौरान रास्ते में लापता हो गए हैं. उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन रविवार शाम को मेरठ में मिली है, मगर उनका कोई पता नहीं चल पाया है. महंत मोहन दास उन संतों में शामिल हैं जिन्होंने 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की थी. अखाड़ा ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है.

एसपी, जीआरपी अनीता मालवीय ने बताया कि महंत मोहन दास हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन के ए-वन कोच में यात्रा कर रहे थे. वो निजामुद्दीन स्टेशन पर उतरे थे, जिसके बाद उन्हें किसी भी यात्री या अटेंडेंट ने नहीं देखा.

रेलवे पुलिस के मुताबिक, गाड़ी नौ घंटे की देरी से चल रही थी और शनिवार रात साढ़े सात बजे भोपाल पहुंची. उनका एक सेवादार भोजन देने गाड़ी पर आया तो महंत नहीं मिले। उसने इस बात की बाकी लोगों को दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मालवीय ने बताया कि महंत के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन रविवार देर शाम मेरठ में मिली है, मगर उनका कोई पता नहीं चला है.

इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने के मुताबिक ऐसी अफवाह थी कि महंत मोहनदास इंदौर में हैं. इस आधार पर पुलिस ने उनके आश्रम समेत दूसरी जगहों पर पता किया, मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा.

आपको याद दिला दें, कुछ दिन पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने 14 फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें राम रहीम, राधे मां, निर्मल बाबा, आसाराम बापू जैसे नाम शामिल थे. अखाड़ा परिषद् के कई संतों ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी होने के बाद धमकियां मिलने की बात कही थी. परिषद् के पदाधिकारियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Sep 2017,05:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT