advertisement
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी कर दी है. इलाहाबाद में हुई बैठक के बाद ये फैसला किया गया कि धर्म के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं. जिसके बाद 14 ऐसे बाबाओं की लिस्ट बाहर आई जिन्हें अखाड़ा परिषद् ने फर्जी धर्मगुरू बताया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् में देश के सभी 14 अखाड़े शामिल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं. बताया जा रहा है कि ये तो सिर्फ पहली सूची है. अभी कई और लिस्ट जारी होंगी जिनमें ऐसे तमाम फर्जी बाबाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा जो धर्म के नाम लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने संत की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया के पालन का फैसला किया है ताकि गुरमीत राम रहीम जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जा सके.
डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम सिंह को लेकर हुई हालिया घटनाओं के बाद अखाड़ा परिषद् इस तरह के कदम उठाने को मजबूर हुई है.
संत की उपाधि देने से पहले अखाडा परिषद् ये भी देखेगी कि व्यक्ति की जीवनशैली किस तरह की है. अखाड़ा परिषद् के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि संत के पास नकदी या उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए.
(इनपुट- भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)