advertisement
समाजवादी पार्टी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर सरकार को करारा जवाब दिया है. अखिलेश ने कहा कि जहां तक दंगों का सवाल है तो दंगा भड़काने वाले खुद सरकार में बैठे हुए हैं. दंगों से सिर्फ उनको फायदा होगा जो सरकार में बैठे हुए हैं. बीजेपी जानकर बूझ कर नफरत फैला रही है, लोगों को डरा रही है. असली मुद्दों को सुलझाने में सरकार बुरी तरह फेल हुई है.
इससे पहले अखिलेश ने लगातार ट्वीट कर सीएए के खिलाफ सरकार को घरेने की कोशिश की. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा राज्य सरकार पक्षपाती CAA को लेकर जनता में विश्वास पैदा करने के बजाय ‘बदला लेने’ जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग कर रही है. जिसकी वजह से आज कई जगह हालात बिगड़े हैं. ‘ठोकतंत्र’ की सोच वालों को जनता अब और नहीं सहेगी. आज देश कौमी एकता के लिए एक साथ खड़ा है.
अखिलेश ने यह ट्वीट यूपी के सीएम योगी की ओर सीएए का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ कथित तौर पर बदला लेने के बयान के बाद किया. उन्होंने लिखा है जो सरकार जनता से बदला लेने की धमकी दे उस सरकार का क्या होगा?
अखिलेश ने एक और ट्वीट में लिखा है, CAA की वजह से दुनिया भर में हमारे देश की छवि को अपूरणीय क्षति हुई है. विश्व के कई नामी विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस की ओर से उड़ानों पर पाबंदी लगाने की भी खबरें आ रही हैं. भाजपा का राजहठ देश के भविष्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस बीच, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार से हिंसा में अब तक कम से कम 16 लोग मारे जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि हिंसा की वारदात में 260 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से 57 को गोलियां लगी हैं. सीएए के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शनिवार को और हिंसा हुई तथा कानपुर एवं रामपुर में भीड़ ने आगजनी की और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, फलस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बिहार में विपक्षी राजद के बंद के दौरान बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुयी तथा रेल एवं सड़क यातायात बाधित हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)