Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेजस्वी-मायावती की मुलाकात पर BJP का तंज, कहा- कांटा तो चुभा होगा

तेजस्वी-मायावती की मुलाकात पर BJP का तंज, कहा- कांटा तो चुभा होगा

अखिलेश-तेजस्वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव अपडेट्स

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Samajwadi Party)
i
null
(फोटोः Samajwadi Party)

advertisement

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ली चुटकी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर चुटकी ली और कहा कि आज मुलाकात के दौरान गुलदस्ता भेंट करने पर दोनों को पुराना कांटा चुभ गया होगा, इसलिए दोनों ने उनसे गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं की.

उन्होंने कहा, 'उत्तरप्रदेश की बुआजी ने वजूद बचाने के लिए भले ही सपा के हमले और गेस्टहाउस कांड को जहर का घूंट पीकर भुला दिया हो, लेकिन सपा-बसपा यह नहीं भूले हैं कि 2015 में बिहार में महागठबंधन बनाते समय कैसे लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह यादव का अपमान किया था'.

RJD नेता तेजस्वी यादव ने मायावती के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को देर रात बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की.

आरजेडी सूत्रों ने बताया कि यादव रविवार रात लखनऊ पहुंचे और बीएसपी सुप्रीमो से मिले. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे की थी. सूत्रों ने बताया कि आरजेडी नेता ने उम्मीद जाहिर की कि उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का विस्तार बिहार तक होगा और बीजेपी को हराने के लिये सभी पार्टियां एकजुट होकर काम करेंगी.

यादव ने कहा ''मैं छोटा हूं, मैं यहां उन्हें (मायावती को) उनके जन्म दिवस पर अग्रिम बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं. वह एक गंभीर और वरिष्ठ नेता हैं और हमें भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत होगी.''

बाद में तेजस्वी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मायावती के साथ ली गईं कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह बसपा प्रमुख के पैर छूते दिख रहे है.उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का सपना था कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिये सब एकजुट हों और उत्तर प्रदेश में गठबंधन से उनका सपना साकार हो गया. अब यह गठबंधन यूपी और बिहार में भगवा पार्टी का पूरी तरह से सफाया करने में मदद करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने क्या कहा?

  • हर वर्ग के लोग बीजेपी को हटाना चाहते हैं
  • बीजेपी ने देश के हर वर्ग को धोखा दिया
  • बीजेपी के लोगों की भाषा अमर्यादित
  • बीजेपी को जनता जवाब दे रही है
  • बीजेपी के लोग कुछ भी कर लें, समाजवादी लोग भाषा नहीं बदलेंगे
  • तेजस्वी और लालू यादव का समर्थन करने के लिए धन्यवाद
  • आरजेडी के समर्थन में आने से SP-BSP का गठबंधन और भी मजबूत हो गया है
  • पूरा देश बीजेपी से छुटकारा पाना चाहता है
  • उत्तर प्रदेश में गठबंधन की खुशी पूरी देश में है
  • उत्तर प्रदेश के सांसद मोदी जी ने बुलेट ट्रेन राज्य को नहीं दी
  • योगी जी ने एसपी-बीएसपी को सांप-छंछूदर कहा और जनता ने सबक सिखा दिया
  • बीजेपी के अंदर हाहाकार है
  • तेजस्वी की बधाई के लिए धन्यवाद उनके आने से देश की जनता और भरोसा गठबंधन पर होगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

  • मायावती और अखिलेश यादव को गठबंधन करने के लिए बधाई
  • SP-BSP गठबंधन देशहित में हुआ है
  • देश में संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है
  • यूपी बिहार से बीजेपी का सफाया पक्का है
  • यूपी, बिहार और झारखंड की सीटें ही अगला पीएम तय करेंगी
  • देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है
  • उत्तर प्रदेश में आरजेडी का जो भी जनाधार है वो एसपी-बीएसपी गठबंधन के साथ है
  • मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया
  • अखिलेश और मायावती ने ऐतिहासिक फैसला लिया
  • CBI और ED, बीजेपी की सहयोगी पार्टियां बन गई हैं
  • सीबीआई और ईडी मोदी सरकार के गठबंधन पार्टनर हैं
  • अखिलेश और मायावती जी को इतिहास याद रखेगा

Published: 14 Jan 2019,02:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT