advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बिसाहड़ा गांव की रैली विवादों के घेरे में आ गई है. यह विवाद रैली में 2015 दादरी लिंचिंग के मुख्य आरोपी विशाल सिंह के आगे की पंक्ति में दिखने के चलते पैदा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस रैली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विशाल सिंह नारेबाजी करता दिख रहा है.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में रैली के आयोजकों को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पहले बीजेपी की रैलियों में आयोजकों ने काला रंग पहनने वालों को रोका है, लेकिन इस तरह के जघन्य अपराध के आरोपी को पहली पंक्ति का टिकट मिल जाता है.''
बिसाहड़ा की रैली में योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जाति के आधार पर लोगों को बांटने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
सीएम योगी ने कहा कि पहले बिना रोक-टोक के राज्य में अवैध बूचड़खाने चल रहे थे. उन्होंने कहा, ''कौन नहीं जानता बिसहड़ा में क्या हुआ? सबको पता है.'' इसके साथ ही उन्होंन कहा, ''कितने शर्म की बात है कि समाजवादी सरकार ने तब भावनाओं को दबाने की कोशिश की और मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया.''
ये भी देखें: लिंचिंग के बाद क्या होता है? ‘कारवां-ए-मोहब्बत’ थामता है हाथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)