advertisement
अक्षय कुमार खिलाड़ी होने के साथ साथ दिल से भी बेहद अच्छे इंसान हैं. अमूमन स्टारडम स्टार्स के दिमाग पर चढ़ जाता है और सबसे पहले वो अपने शुरुआती दिनों के लोगों को भुलाते हैं. लेकिन हमारे मिस्टर खिलाड़ी ऐसे नहीं है. कभी ऐसा भी वक्त अक्षय ने देखा था जब वो मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसर्स के दफ्तरों के बाहर चक्कर लगाते रहते थे.
और उन्हीं दिनों में रवि श्रीवास्तव नाम के एक निर्माता और पब्लिसिटी डिजाइनर ने अक्षय को पहली फिल्म सौंगध साइन करने में काफी मदद की थी. इन दिनों रवि किडनी की बीमारी से परेशान हैं. उनकी आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है. दोनों किडनियों का ट्रांसप्लांट होना है और उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं.
जैसे ही ये खबर मीडिया में आई, ट्विटर पर अक्षय के एक फॉलोवर ने उनसे ये खबर शेयर की.
जिसके जवाब में अक्षय ने उनको टवीट पर लिखा कि, जी सर, मेरी टीम उनतक पहुंच चुकी है और समस्या हल हो चुकी है.
अक्षय ने 1991 में अपने करियर की पहली फिल्म द्वारपाल साइन की थी और रवि इस फिल्म के निर्माता थे. किसी वजह से फिल्म बन नहीं पाई और फिर अक्षय ने अपना करियर फिल्म सौगंध से शुरु किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)