Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय ने ये क्या ‘खेल’ किया, किस डर से पुराना Tweet डिलीट किया?

अक्षय ने ये क्या ‘खेल’ किया, किस डर से पुराना Tweet डिलीट किया?

पेट्रोल कीमतों पर पुराना ट्वीट डिलीट कर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Edited by Quint Hindi
i
null
Edited by Quint Hindi

advertisement

एक बार कही हुई आपकी बातें वापस आकर भी आपको परेशान कर सकती हैं. खास तौर पर तब, जब वो बात ट्विटर पर कही गई हो. पुराने ट्वीट को ढू़ंढकर निकालने में आज की ट्विटरबाज पब्‍ल‍िक काफी तेज है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के साथ.

पूरा मामला इस तरह है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग BJP नेताओं को अपने वादे याद दिला रहे हैं. दूसरी तरफ अक्षय कुमार के भी एक पुराने ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ गई. 2012 में किए गए इस ट्वीट में अक्षय बढ़ती कीमतों पर तंज कसते हुए साइकिल की सवारी करने की बात कर रहे हैं.

Twitter @swamv39

अक्षय ने ट्वीट किया था:

‘’पेट्रोल की कीमतें जैसे बढ़ रही हैं, मेरा खयाल है कि हमें अब सड़कों पर निकालने के लिए अपनी साइकिल साफ कर लेनी चाहिए.''

कुछ लोगों ने इस ट्वीट पर लिखा कि अक्षय अब बढ़ी हुई कीमतों पर क्या कहेंगे.

सवाल उठे, तो अक्षय कुमार के अकाउंट से ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया. ट्विटर पर लोगों की नजरों से ये बात भी नहीं बची. लोगों ने पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि अक्षय को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा.

यही नहीं, अक्षय कुमार के कुछ और पुराने ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां वो बार-बार बढ़ते पेट्रोल के दाम पर नाराजगी जता रहे हैं.

वैसे सवाल तो वाजिब है. अगर 2012 में 75 रुपये पर पहुंची कीमत आपको ज्यादा लग रही थी, तो 2018 में 80 रुपये के ऊपर जा चुके पेट्रोल पर चुप्पी क्यों? और ये तो पब्‍ल‍िक है, सवाल तो पूछेगी ही. आखिर ट्वीट डिलीट करने के पीछे क्या मजबूरी थी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT