Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने का दावा झूठा निकला

झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने का दावा झूठा निकला

वीडियो शूट करने वाले शख्स ने ही झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने के दावे को अफवाह बताया

फलक शमीम
भारत
Updated:
एलियन का बताया जा रहा हा ये वीडियो 
i
एलियन का बताया जा रहा हा ये वीडियो 
फोटो : Altered by Quinr

advertisement

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से चल रही एलियन दिखने की अफवाहों पर अब विराम लग गया है. इन अफवाहों की नींव सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने रखी थी. दावा किया जा रहा था कि झारखंड के हजारीबाग इलाके के इस वीडियो में एक अजीबोगरीब आकृति दिख रही है और ये आकृति एलियन है.

फेसबुक पर एलियन का बताकर शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों बार देखा गया. लेकिन, अब वीडियो शूट करने वाले शख्स ने ही सामने आकर एलियन दिखने के दावों को खारिज कर दिया है. साथ ही इस वीडियो का सच बताते हुए पूरी कहानी और पूरा वीडियो दिखाया.

धड़ल्ले से शेयर हुआ एलियन दिखने का दावा

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ये अफवाह फैलने में देर नहीं लगी कि झारखंड में एलियन दिखाई दिया है. KBC News Katihar नाम के एक फेसबुक पेज से वीडियो शेयर किया गया. कैप्शन था - क्या झारखंड में दिखा एलियन? इस वीडियो को फेसबुक पर 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पंजाब केसरी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से यही दावा करते कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया गया.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो की असली कहानी क्या, कौन है वीडियो में?

झारखंड के ही जमशेदपुर निवासी दीपक हेंब्रम अपने छह दोस्तों के साथ उस सड़क से जा रहे थे. रास्ते में उन्हें नग्न अवस्था में एक महिला दिखाई दी. शुरुआती में सभी डर गए और वहां से आगे निकल गए. लेकिन, थोड़ी दूर आने के बाद पीछे से आ रहे अन्य कुछ लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने भी ऐसा कुछ वहां देखा था तो उन लोगों ने भी उस आकृति को देखने की बात कही. दीपक हेंब्रोम अपने दोस्तों के साथ वापस उस जगह पर गए और वीडियो शूट किया. बस यही वीडियो सोशल मीडिया पर एलियन का बताकर वायरल हो रहा है.

अधूरा वीडियो शेयर कर एलियन दिखने का झूठा दावा

दीपक हेंब्रम का कहना है कि हजारीबाग में एलियन दिखने का दावा बिल्कुल गलत है. उन्होंने बताया कि

सभी के पास मात्र 30 सेकंड का यह वीडियो है, जिसे मैंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था. जिसे लोगों ने कॉपी कर वायरल कर दिया लेकिन मेरे पास इसका डेढ़ मिनट का वीडियो है जो ऑरिजिनल है.

यह कहते हुए दीपक ने अपने मोबाइल में शूट की हुई ओरिजिनल वीडियो को दिखाते हुए एलियन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2021,06:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT