Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 AMU का फरमान-यूनिवर्सिटी समारोह में केवल शेरवानी या कुर्ता पहनें

AMU का फरमान-यूनिवर्सिटी समारोह में केवल शेरवानी या कुर्ता पहनें

एएमयू के छात्रों को अहम मौकों और समारोहों में काली शेरवानी पहनने के लिए कहा गया है. कई और कायदे बताए गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
AMU का फरमान-यूनिवर्सिटी समारोह में केवल शेरवानी या कुर्ता पहनें
i
AMU का फरमान-यूनिवर्सिटी समारोह में केवल शेरवानी या कुर्ता पहनें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सर शाह सुलेमान हॉल के बॉयज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कमरे से बाहर निकलने के समय शॉर्ट ड्रेस और चप्पल नहीं पहनने के लिए कहा है. छात्रों को अहम मौकों और यूनिवर्सिटी के समारोहों में काली शेरवानी पहनने के लिए कहा गया है. यहां के प्रशासन ने एक परामर्श जारी किया है जिसमें एएमयू की ‘मूल परंपराओं' की लिस्ट है.

'बिना वाजिब पोशाक के बाहर न निकलें'

परामर्श में कहा गया है,‘‘वाजिब ड्रेस में ही छात्रावास से बाहर निकले. कुर्ता और पायजामा, चप्पल पहनकर हॉल परिसरों से बाहर नहीं निकलें. यही नियम डाइनिंग हॉल, कॉमन रूम और रीडिंग रूम के लिए भी लागू होता है.''

इस परामर्श में छात्रों को हॉस्टल के कमरे से बाहर निकलने की स्थिति में शॉर्ट ड्रेस, बरमूडा, कुर्ता-पायजामा और चप्पल नहीं पहनने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अहम मौकों और यूनिवर्सिटी के समारोहों में काली शेरवानी या कुर्ता पायजामा पहनकर आने को कहा गया है. इसमें कहा गया है,‘‘डाइनिंग हॉल के अटेंडेंट को ‘‘मियां'' या ‘‘भाई'' कहकर पुकारा जाना चाहिए.'' परामर्श में कहा गया है, ‘‘किसी के भी कमरे में घुसने से पहले दरवाजा खटखटायें और जवाब का इंतजार करें और घर से लाए गए गया खाने का सामान अपने साथ में रहने वाले छात्रों के साथ साझा करें.''

(इनपुट:पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT