Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का असर, MP के सभी सरकारी- प्राइवेट स्कूल 31 जनवरी तक बंद करने का ऐलान

कोरोना का असर, MP के सभी सरकारी- प्राइवेट स्कूल 31 जनवरी तक बंद करने का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान</p></div>
i

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

फोटो- क्विंट

advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना (Cornavirus) के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा जाएगा. राज्य में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगातार ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई. इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, संभागों के कमिश्नरों , मंत्रियों से वीडियो चर्चा की.

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि आगामी 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखे जाएंगे. मेला नहीं लगेंगे, रैलियां प्रतिबंधित रहेंगी. बड़ी सभाएं और आयोजन प्रतिबंधित कर दिए गए है.

क्या-क्या होगा?

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, सभागार में कार्यक्रम हो सकेंगे, मगर बैठक क्षमता से पचास प्रतिशत लोग ही आ सकेंगे, यह संख्या अधिकतम 250 रहेगी. इसके अलावा खेल गतिविधियों में 50 प्रतिशत खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे, जनता नहीं जाएगी. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने वर्चुअली जिला, विकासखण्ड, वार्ड एवं ग्राम स्तरीय समितियां, मंत्री, सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि सहित कमिशनर्स, कलेक्टर्स, चिकित्सा महाविद्यालयों के डीन, सीएमएचओ और संबंधित अधिकारी से संवाद किया. सभी केा कोरोना नियंत्रण और व्यवस्थाओं के संबंध में संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए.

राज्य में कोरोना बढ़ रहा हैं. यहां बीते 24 घंटों में 4755 मामले सामने आए है. इसमें सबसे ज्यादा मामले अब भी इंदौर में 1291, भोपाल में 1008 और ग्वालियर में 635 प्रकरण सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार केा पार कर गई है. इस बीमारी की चपेट में बच्चे और बुजुर्ग भी आ रहे है, बड़ी संख्या में चिकित्सक भी संक्रमित हो रहे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT