advertisement
जैसे ही यह खबर आई कि पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रोक लगा दी है, उसके कुछ ही देर बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक हो गई.
हैकर्स ने भारत और कुलभूषण जाधव के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि क्या तुम्हें कुलभूषण जाधव वापस चाहिए? हम तुम्हें उसकी लाश भेजेंगे.
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि वेबसाइट हैक किसने की है. वहीं अभी तक एआईएफएफ की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव 3 मार्च, 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान के चमान इलाके में पकड़े गए थे.
गिरफ्तारी के बाद जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने ‘जासूसी' का आरोप लगाकर मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने पिछले महीने जाधव को मौत की सजा सुनाये जाने के खिलाफ नीदरलैंड के हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपना पक्ष रखा था. उसी के आधार पर जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)