Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, AAP ने किया वॉकआउट

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, AAP ने किया वॉकआउट

पहले बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की बात की जा रही थी, हालांकि वो बैठक में शामिल नहीं हुए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए सभी पार्टियों के नेता</p></div>
i

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए सभी पार्टियों के नेता

फाइल फोटो

advertisement

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर केंद्र सरकार की ओर से रविवार 28 नवंबर को सर्वदलीय बैठक (All Party Meet) बुलाई गई. इस बैठक में सत्ताधारी एनडीए के अलावा कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, नैशनल कॉन्फ्रेंस एसपी, बीएसपी जैसी विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए.

बैठक में नहीं पहुंचे पीएम मोदी

इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि बैठक में मौजूद रहे.

इसके अलावा सहयोगी पार्टियों केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अनुप्रिया पटेल, रामदास अठावले आदि भी शामिल हुए. इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विपक्षी पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, एसपी से रामगोपाल यादव, बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्रा, नैशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला आदि बैठक में शामिल हुए.

आप ने किया बैठक से वॉकआउट

बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान बार-बार टोके जाने से नाराज होकर आप सांसद संजय सिंह वॉक आउट कर गए. विपक्षी पार्टियों ने इस बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, एमएसपी कानून, पेगासस, महिला आरक्षण बिल, बीएसएफ का क्षेत्र विस्तार जैसे मुद्दों को उठाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT