advertisement
नौकरी चाहिए तो सलमान एप पर जाइए, फैशन टिप्स लेना है तो सलमान एप पर जाइए, खानदान से मिलना है, सलमान को संदेशा भेजना है तो भी अब बस सलमान एप से ये सब चुटकियों में हो जाएगा. गूगल स्टोर पर ये बीइंग इन टच एप आ चुका है, ios पर जल्द आने वाला है. डाउनलोड करने पर सलमान अपने स्टोर में 50% का डिस्काउंट भी दे रहे हैं.
एप के खुलते ही आपको सलमान की हैंडसम फोटो के साथ ही आपके फोन की सक्रीन पर 5 आपशन आएंगे.
इस सेक्शन में सलमान खान की तस्वीरें और वीडियो हैं.
खानदान वाले इस सेक्शन में सलमान खान के ब्रैंड के सभी ऑफर हैं. आप इस सेक्शन में डिस्काउंट और ऑफर्स देखकर शॉपिंग कर सकते हैं.
सलमान खान के फैन हैं और सलमान के साथ काम करना चाहते हैं तो खुश हो जाइये. आपके लिये सलमान खान लेकर आए हैं मौका. सलमान खान के एप में नौकरी भी है. आपको बस अपलाइ करना है. हो सकता है आप लकी हो जाएं.
फैन वॉल सलमान खान के फैन्स के बारे में बताता है. अगर आप सलमान के फैन हैं तो बस इस मैप पर लोकेशन डाल दीजिए. ये मैप दिखाएगा कि देश दुनिया में सलमान खान के फैंस कहां- कहां हैं.
इस सेक्शन में सलमान के खुद अपना इंट्रोडक्शन लिखा है. सलमान खान को लगता है की वो एक खुशकिस्मत इंसान हैं और जो भी उनको अभी तक मिला है वो उनहोंने कभी सोचा भी ना था.
हॉबीज के इस सेक्शन ने अपनी हॉबीज के बारे में बताया है. सलमान का कहना है की उनको पेंटिंग करना, साइकलिंग करना बेहद पसंद है. लेकिन सलमान जिनको नहीं भूले वो थे सलमान के कुत्ते. हॉबीज के पेज पर सलमान की अपने दोनों कुत्तों के साथ एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर है.
ये वही सेक्शन है जहां सलमान के वर्कआउट की सभी डिटेल हैं. सलमान ने अपने इस सेक्शन में अपनी रुटीन का एक अहम पार्ट लिखा है. सलमान कैसे वर्कआइट की शुरुआत करते हैं और कौन कौन सी एक्सरसाइज करते हैं, वो सब इसमें लिखा है. अगर आप भी सलमान जैसी बॉडी पाना चाहते हैं तो बस आपको ये एप डाउनलोड करना होगा.
सलमान खान रोजाना क्या खाते हैं और अपने वर्कआउट के बाद कैसी डाइट लेते हैं वो सब इस सेक्शन में है. ब्रेकफास्ट से लेकर लंच तक. सारी डीटेल आपको इस सेक्शन में मिलेगी.
फिल्मोग्राफी के इस सेक्शन में सलमान की सभी फिल्मों की अहम जानकारी है. जैसे डायरेक्टर और रिलीज डेट.
सबसे अंत में आता है सलमान खान गेम्स की बारी. सलमान खान की गेम बीइंग सलमान आप डाउनलोड कर खेल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)