advertisement
दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले 2 महीने से सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बुधवार को सुलह हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त किए गए वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीवुल्लाह बुधवार को शाहीनबाग जाने वाले हैं.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी सड़कों को ब्लॉक और लोगों के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते. कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस भी जारी किए थे. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 24 फरवरी को करेगा.
इस मुद्दे पर शाहीनबाग में एक प्रदर्शनकारी ने आईएएनएस से कहा था-
CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं भागीदारी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग मामले में मध्यस्थता करने वाले ये तीन वार्ताकार कौन हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)