advertisement
दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया की सब्सिडियरी एलायंस एयर में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार शाम एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I643 ने 59 यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान भरी. इसी दौरान पायलट को फ्लाइट के नोज लैंडिंग गियर में खराबी की जानकारी हुई.
पायलट ने कंट्रोल रूम को फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी. इसके बाद कंट्रोल रूम ने पायलट को विमान को वापस लैंड कराने का निर्देश दिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली. लेकिन इस दौरान विमान के एक हिस्से में आग लग गई. हालांकि, विमान में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट के जरिए सुरक्षित उतार लिया गया.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, एलायंस एयर की दिल्ली से जयपुर जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लैंडिंग गियर में खराबी के कारण लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई. फ्लाइट में सवार सभी 59 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)