आलोक वर्मा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर 

सिर्फ 17 महीने का है वर्मा का कार्यकाल

द क्विंट
भारत
Published:
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालते हुए आलोक वर्मा. (फोटो: Twitter)
i
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालते हुए आलोक वर्मा. (फोटो: Twitter)
null

advertisement

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने आज दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रुप में प्रभार संभाल लिया है. वर्मा ने इस पद को एक ऐसे समय पर संभाला है, जब जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं का सामना कर रही है.

कुमार ने बीएस बस्सी की जगह ली है.पिछले एक साल में विभिन्न मुद्दों को लेकर बस्सी की ‘आप’ सरकार के साथ तनातनी रही थी.

आलोक वर्मा का करियर रिकॉर्ड

वर्मा छह अगस्त 2014 को तिहाड़ के महानिदेशक बने थे. उन्होंने 17 माह बाद सेवानिवृत्त होना है. वर्मा दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इन पदों में दक्षिण जिले में पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त, नई दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त इंटेलिजेंस और सतर्कता के विशेष पुलिस आयुक्त शामिल हैं.

वह अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पुलिस महानिरीक्षक और पुडुचेरी में पुलिस महानिदेशक रहे हैं.

सेवानिवृृत्त होने पर बस्सी को आज पुलिस मुख्यालय पर फेयरवेल दी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT