Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अल्पेश ठाकोर Exclusive: “गुजराती पटेलों ने कहा कांग्रेस में जाओ”

अल्पेश ठाकोर Exclusive: “गुजराती पटेलों ने कहा कांग्रेस में जाओ”

अल्पेश ठाकोर ने किया बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले कि गुजरात में रोड तो है लेकिन रोजगार नहीं

मेघनाद बोस & कबीर उपमन्यु
भारत
Updated:
ओसीबी लीडर अल्पेश ठाकोर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए
i
ओसीबी लीडर अल्पेश ठाकोर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए
(फोटो: PTI)

advertisement

गुजरात में ओबीसी नेता और अब कांग्रेस के सदस्य अल्पेश ठाकोर से द क्विंट ने खास बातचीत की. अल्पेश ने इस Exclusive इंटरव्यू में गुजरात में सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. अल्पेश ने कहा कि गुजरात का विकास मॉडल पूरी तरह फ्लॉप हो चुका है और वहां के लोग बीजेपी की सरकार से तंग आ चुके हैं.

<b>गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए विकास एक मिथ्या भर ही है. मैं मोदी की इज्जत करता हूं लेकिन उनका गुजरात मॉल पूरी तरह फेल हो चुका है. किसानों पर कर्जा है, युवा बेरोजगार है. सरकारी स्कूलों की हालत खराब है. आप किस विकास की बात कर रहे हैं?</b>
अल्पेश ठाकोर, ओबीसी नेता, कांग्रेस

यहां देखिए पूरा इंटरव्यू

गुजरात में रोड है लेकिन लोगों को रोजगार चाहिए

ओबीसी एससी/एसटी एकता मंच के संस्थापक अल्पेश ठाकोर की मानें तो गुजरात में रोड तो है लेकिन आम जनता के पास रोजगार नहीं है. गुजरात में 51% ओबीसी है ऐसे में कितने पिछड़े अल्पेश के साथ हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि , “ गुजरात के ओबीसी का विकास नहीं हुआ. उन्हें सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा से वंचित किया गया क्योंकि अच्छी शिक्षा सरकार के लिए कोई जरूर चीज नहीं है. सरकारी शराबबंदी को भी ढंग से नहीं कर पाई जिसकी वजह से हमें दिक्कतें आ रही हैं. सरकार ने हम पर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए हमनें कांग्रेस का हाथ थामा.

हमने 25 लाख लोगों का एक सर्वे किया जिसमें लोगों से आगे की रणनीति के बारे में पूछा. बहुत सारे लोग जिसमें पाटीदार भी शामिल हैं. उन्होंने हमें कांग्रेस पार्टी में जाने के लिए कहा.
अल्पेश ठाकोर, कांग्रेस नेता

कब तक मोदी के नाम वोट मांगेगी बीजेपी?

मोदी के नाम पर बीजेपी कब तक वोट मांगती रहेगी? क्या मोदी फिर से गुजरात के सीएम बनेंगे?हमने खुद कई बार उनके लिए वोट किया है लेकिन अब इस राज्य के लोग उन्हें वोट नहीं करेंगे. उस पार्टी में अब कोई लीडर बचा ही नहीं है. क्या वो विजय रुपाणी के नाम पर वोट पा सकते हैं? नहीं बिल्कुल नहीं
अल्पेश ठाकोर, कांग्रेस नेता

अपने इस Exclusive इंटरव्यू में अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस नेतृत्व, हार्दिक पटेल और ओबीसी के प्रभाव के बारे में खुलकर बात की. ऊपर देखिए पूरा इंटरव्यू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Oct 2017,10:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT