Amanatullah Khan Arrest: MLA के करीबी से 24 लाख कैश, अवैध असलहा बरामद- ACB

Amanatullah Khan पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड में मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर नियुक्तियां मनमानी और अवैध थीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amanatullah Khan Arrest: MLA के करीबी से 24 लाख कैश, अवैध असलहा बरामद- ACB</p></div>
i

Amanatullah Khan Arrest: MLA के करीबी से 24 लाख कैश, अवैध असलहा बरामद- ACB

Photo: Twitter @Amanatullah

advertisement

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को शुक्रवार, 16 अगस्त को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए विभिन्न मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर कथित तौर पर मनमानी और अवैध नियुक्तियां करने के लिए समन किया गया था. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी से पहले, एसीबी ने उससे संबंधित कई ठिकानों पर छापे मारे, और कथित तौर पर एक बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल और 24 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

पहले समन, फिर छापेमारी अंत में गिरफ्तारी

एसीबी प्रमुख, अतिरिक्त सीपी, मधुर वर्मा ने कहा, “हमने विधायक अमानतुल्लाह खान को उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों के आधार पर एसीबी के साथ दर्ज एक मामले में और आज की गई तलाशी के दौरान बरामदगी के लिए गिरफ्तार किया है”

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को आज दोपहर 12 बजे भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 2016 में उप-मंडल मजिस्ट्रेट (मुख्यालय), राजस्व विभाग की एक शिकायत के बाद एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वक्फ बोर्ड में अमानतुल्लाह खान द्वारा विभिन्न मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर नियुक्तियां मनमानी और अवैध थीं. इस संबंध में एसीबी द्वारा जनवरी 2020 में पीसी एक्ट की धारा 7 और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट ने यह भी दावा किया है कि उसकी सर्च टीम पर उनके आवास के बाहर "अमानतुल्लाह खान के रिश्तेदारों और अन्य व्यक्तियों द्वारा हमला" किया गया था.

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक ब्रांच जो उपराज्यपाल वीके सक्सेना को रिपोर्ट करती है. जो कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति के आरोपों पर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा था.

गिरफ्तारी से पहले अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया था, "वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है, हमें ACB ने बुलाया है. चलो फिर बुलावा आया है!"

इससे पहले एसीबी ने उपराज्यपाल सचिवालय को पत्र लिखकर मांग की थी कि अमानतुल्लाह खान को उनके खिलाफ एक मामले में गवाहों को "धमकाने" की जांच में कथित रूप से बाधा डालने के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटाया जाए.

अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि, "आप के विधायक अमानतुल्ला खान को एक निराधार और पूरी तरह से फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिला. विधायक को झूठे मामले में फंसाने और हमारी पार्टी को बदनाम करने की यह नई साजिश है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT