Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब पैसा नहीं होगा, तो सबको साइकिल पर ही चलना पड़ेगा: CM अख‍िलेश

जब पैसा नहीं होगा, तो सबको साइकिल पर ही चलना पड़ेगा: CM अख‍िलेश

‘अंकल’ अमर सिंह पर अखिलेश के तीखे बोल, कहा- ‘सीएम बनना उनका बड़ा सपना’

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
सीएम अखिलेश यादव (फोटोः Samajwadi Party)
i
सीएम अखिलेश यादव (फोटोः Samajwadi Party)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में बेबाक अंदाज में दिखे. इस दौरान उन्होंने हर सवाल का बेबाकी के साथ जवाब दिया. यूपी चुनाव में उन्होंने गठबंधन की वकालत की और अकेले चुनाव जीतने का दावा भी किया. इस दौरान उन्होंने ‘अंकल’ अमर सिंह पर जमकर निशाना साधा. और केंद्र सरकार की नोटबंदी स्कीम पर भी जमकर चुटकी ली.

सीएम अखिलेश यादव के बेबाक जवाबः

  • नेताजी कुश्ती के खिलाड़ी हैं और वह फुटबॉल के खिलाड़ी हैं.
  • राजनीति का रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा है, जरूरी नहीं कि जो रफ्तार आप चाहते हों वो मिले.
  • सीएम बनना उनका (अमर सिंह) बड़ा सपना है.
  • नोटबंदी से सभी पार्टियां साइकिल पर आ जाएंगी.
  • सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए साइकिल पर चलेंगी और सपा का प्रचार होगा.

यूपी चुनाव में नोटबंदी के प्रभाव पर अखिलेश ने कहा- जब पैसा नहीं होगा, तो सबको साइकिल पर चलना पड़ेगा. सोचो, प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी साइकिल चलाए, बीजेपी साइकिल चलाए और बहुजन समाज पार्टी साइकिल चलाए तो प्रचार तो हमारा (समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल) होगा. इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

‘बाहर का टाइप राइटर मंजूर नहीं’

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 'अमर सिंह नहीं होते तो वह जेल में होते' वाले बयान के बारे में अखिलेश ने कहा कि यह बयान मीडिया के लिए नहीं था.

<b>वो बयान मीडिया के लिए नहीं था. वो बयान मेरे लिए था. मैं नेताजी की कोई बात नहीं टाल सकता. मैं उनकी हर बात मानने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी चिठ्ठी टाइप करने के लिए कोई टाइप राइटर मंगवाएगा, तो मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा.</b>
अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

यह सवाल किए जाने पर कि क्या अमर सिंह का सीएम बनने का सपना है, अखिलेश यादव ने कहा कि यह उनका बहुत बड़ा सपना है. वैसे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल मिलकर तय करेगा.

प्रदेश अध्यक्ष होता तो अंकल को पार्टी से बाहर निकालने का प्रस्ताव भेजता

पार्टी महासचिव अमर सिंह को पार्टी में रहना चाहिए या नहीं, इस बारे में सवाल किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अंकल’ का व्यवहार, उनकी भाषा और तजुर्बा ऐसा होना चाहिए कि प्रदेश में दोबारा सपा सरकार बने. यह पूछने पर कि क्या वह अमर सिंह को पार्टी में चाहते हैं या नहीं, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा वह यह फैसला नहीं कर सकते कि पार्टी में कौन रहेगा और कौन नहीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह प्रदेश अध्यक्ष होते तो प्रस्ताव जरूर भेजते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस चाहे तो हो सकता है गठबंधन

सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सपा चुनाव जीतकर बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है, तो तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, किसी न किसी को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी सीट कम होगी. गठबंधन में समझौता करके ही आगे बढ़ा जा सकता है. मगर यह सब पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस को तय करना है.

अखिलेश से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी राजनीति छोड़ने के बारे में सोचा- इस पर अखिलेश ने कहा कि मैं इस मुकाम पर आकर राजनीति छोड़कर क्या करूंगा. राजनीति कहती है कि जो आपको पार्टी से हटाना चाहे, आप उसे निकाल दें.

अच्छा काम कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह हर मुद्दे पर लड़ जाते हैं. वह दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं. राजधानी में ऐसा आदमी जरूरी है, जो गलत चीजों को रोकता रहे.

बीजेपी से समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं हो सकता

नेताजी और बीजेपी के बीच परदे के पीछे रिश्ते होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह झूठी अफवाह है जो विपक्षी दल फैलाते हैं. अखिलेश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीजेपी से समाजवादी पार्टी का कभी कोई रिश्ता नहीं हो सकता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Dec 2016,11:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT