advertisement
सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 14 लोग घायल हो गए. ये हमला तब हुआ जब दर्शन कर लौट रहे यात्रियों को लेकर बस, बालटाल से मीर बाजार को ओर जा रही थी तभी करीब रात 8.20 बजे बटेंगो में यह हमला हुआ.
हमले में मरने वाले लोगों की तादाद और ज्यादा बढ़ सकती थी अगर ड्राइवर सलीम अपनी होशियारी से बस को वहां से न निकालते. खबरों के मुताबिक जब आतंकवादी फायरिंग कर रहे थे तो ड्राइवर सलीम ने तेजी से बस को वहां से निकाला और एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर खड़ा कर दिया
एक और चश्मदीद ने बताया कि, “ बस के दाहिने तरफ से हमला किया गया और उस तरफ काफी अंधेरा था. जैसे ही हमला हुआ ड्राइवर ने बस वहां से तेज कर ली और काफी आगे जाकर एक चौक पर बस रोकी' यात्रियों ने बताया 'उस वक्त हम सो रहे थे कि अचानक गोलियां चलने लगी, ऐसा लगा मानो अब हमारी जान नहीं बचेगी.
हमले के बाद जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग के अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस घटना से कश्मीर का सिर झुक गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)