advertisement
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के मामले को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हमले को अंजाम देने के लिए प्लान बनाने वाले तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था.
पुलिस के मुताबिक हमले का मास्टर माइंड अबू इस्माइल और उसके दो साथियों की तलाश अभी भी जारी है. गिरफ्तार आतंकियों में 2 पाकिस्तानी और 1 कश्मीरी है.
पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकियों का प्लान पहले 9 जुलाई को इस हमले को अंजाम देने का था, लेकिन सीआरपीएफ या यात्रियों का कोई वाहन नहीं मिलने पर उन्हें अपने प्लान में फेरबदल करना पड़ा आतंकियों ने यात्री वाहन के लिए 'शौकत', CRPF वाहन के लिए 'बिलाल' कोड वर्ड दिया. ये पूरी तरह से आतंकी हमला था.
इस हमले के मास्टर माइंड अबू इस्माइल समेत हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए इस हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी और एक पुलिसमैन सहित 19 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे. बस पर हमला तब हुआ जब वो जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले से गुजर रही थी. हमले में मारे जाने वालों में से 5 लोग गुजरात से थे तो वहीं दो यात्री महाराष्ट्र के थे.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)