Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन सर्विस बेहतर करने अमेजन निकालेगी 50,000 अस्थायी भर्तियां

लॉकडाउन सर्विस बेहतर करने अमेजन निकालेगी 50,000 अस्थायी भर्तियां

अमेजन भारत में फूड डिलीवरी में भी पैर जमाने की योजना बना रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
null

advertisement

अमेजन की भारत यूनिट 50,000 अस्थायी कर्मचारियों को भर्ती करने वाली है. कंपनी ने इसकी वजह ऑनलाइन मांग में भारी बढ़ोतरी बताई है. बता दें कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लोग पिछले दो महीनों से घरों में बंद हैं.

लॉकडाउन के शुरुआत में अमेजन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसकी सर्विस में भी रुकावट आई. लेकिन लॉकडाउन के नियमों में दी गई ढील के बाद कंपनी ने अपने ऑपरेशन्स दोबारा शुरू कर दिए हैं.

अमेजन के सीनियर एक्जीक्यूटिव अखिल सक्सेना ने कंपनी के ब्लॉग पर एक स्टेटमेंट में कहा, ‘’हम पूरे भारत में ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उनकी मदद करना चाहते हैं, ताकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.’’

सक्सेना ने आगे कहा, ''इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी के दौरान नौकरी पर रखने में कामयाबी मिलेगी और उन्हें काम करने के लिए सुरक्षित माहौल भी दिया जाएगा.''

फूड डिलीवरी बिजनेस में आगे बढ़ने की योजना

अमेजन ने गुरुवार को अपनी घोषणा में कहा था कि कंपनी भारत में फूड डिलीवरी बिजनेस में भी पैर जमाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी बेंगलुरु में कुछ रेस्टारेंट से गठजोड़ भी कर चुकी है. इस दौरान कंपनी का मुकाबला स्विगी और जोमेटो जैसी स्थापित कंपनियों से होगा.

अमेजन लॉकडाउन के चलते अपना सालाना प्राइम डे इवेंट भी पोस्टपोन कर चुकी है. आमतौर पर यह गर्मियों में होता था. अब कंपनी ने इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया है.

भारत में जेफ बेजोस की अगुवाई वाली अमेजन को वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. अमेजन ने पहले 2025 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करने की योजना बनाई थी.

पढ़ें ये भी: गिर रही थी मोदी 2.0 की साख, कोविड-19 के कारण मिली राहत की सांस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 May 2020,08:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT