advertisement
ई कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon और इंफोसिस के सहसंस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति के 'कटरमैन वेंचर्स' की साझेदारी वर्तमान सत्र के साथ समाप्त होने जा रही है. इसकी घोषणा सोमवार को दोनों साझेदारों ने 'आपसी सहमति' से की है. बता दें कि दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर को मई 2022 में रिन्यू किया जाना था. अब साझेदारी के नवीकरण (Renew) के बजाय मई 2022 से दोनों कंपनियों के रास्ते अलग हो जाएंगे.
देश में ई-कॉमर्स कंपनियों पर कारोबार के गलत तरीकों का इस्तेमाल करने के आरोप लगते रहे हैं. कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कई बार इन कंपनियों की जांच करने और रोक लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है.
अमेजन इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा कि, "अमेजन और कैटामारन ने भारत में ई-कॉमर्स के शुरुआती दिनों में एक संयुक्त उद्यम के रूप में प्रवेश किया, जिसमें छोटे व्यवसायों को तेजी से बदलते डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन सुविधाओं को प्रदान करने और उन्हें भारत और विदेशों में ग्राहकों तक पहुंच को सक्षम करने के साझा दृष्टिकोण के साथ शामिल किया गया था."
उन्होंने आगे कहा कि, "हमारे पास एक ऐसे साथी होने का सौभाग्य था, जिससे हम सीख सकते थे और उसपर भरोसा कर सकते थे. मैं इस लंबी और कामयाब साझेदारी के लिए कैटामारन टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने भारत मे ई-कॉमर्स की दिशा निर्धारित करने में मदद की."
कैटामारन वेंचर्स के अध्यक्ष एम.डी. रंगनाथ ने कहा कि, "भारत में ई-कॉमर्स को आकर देने वाली मजबूत विरासत को पीछे छोड़ने वाली साझेदारी के लिए हम अमेजन को धन्यवाद देते हैं."
ई-कॉमर्स कंपनियों के तौर तरीकों पर उठते रहे हैं सवाल-
कुछ ट्रेड एसोसिएशन अमेजन और फ्लिपकार्ट को स्थानीय खुदरा विक्रेताओं के लिए खतरे के रूप में देखते हैं और चुनिंदा विक्रेताओं को तरजीह देने का आरोप लगाते हैं. जिसमें से प्रिओन के स्वामित्व वाली एक कंपनी क्लॉउडटेल (Cloudtail) है, जोकि अमेजन के वेबसाइट पर सबसे बड़े विक्रेता के रूप में लिस्टेड है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)