Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या केस: उपद्रवियों से निपटने के लिए बनाई गईं 8 अस्थायी जेलें

अयोध्या केस: उपद्रवियों से निपटने के लिए बनाई गईं 8 अस्थायी जेलें

अंबेडकरनगर के कई कॉलेजों में 8 अस्थायी जेल बनाई गई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अंबेडकरनगर के कई कॉलेजों में 8 अस्थायी जेल बनाई गई हैं.
i
अंबेडकरनगर के कई कॉलेजों में 8 अस्थायी जेल बनाई गई हैं.
(फोटो: IANS)

advertisement

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. अयोध्या और आस-पास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अयोध्या के पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर के कई कॉलेजों में 8 अस्थायी जेल बनाई गई हैं.

अंबेडकरनगर जिला अयोध्या और फैजाबाद से सटा हुआ है. लिहाजा, अगर फैसले के बाद कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो उपद्रवी तत्वों को इन जेलों में रखा जाएगा. अकबरपुर थानाक्षेत्र में तीन अस्थायी जेल, टांडा, जलालपुर, जैतपुर, भीटी और आलापुर थानाक्षेत्र में एक-एक अस्थायी जेल बनाई गई है.

10 हजार से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप पर नजर

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. इसके साथ ही जिला प्रसाशन लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कह रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने नेताओं और मंत्रियों से अयोध्या विवाद पर बयानबाजी न करने की सलाह दी है.

10 हजार से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है. इसमें जो लोग शामिल हैं, उनमें से कुछ के नंबर सर्विलांस पर लिए गए हैं.

अयोध्या आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों को भेजने की मंजूरी दी है. केंद्रीय बल के करीब 4000 जवान 18 नवंबर तक यहां तैनात रहेंगे.

खुफिया सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि असामाजिक तत्व लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का सकते हैं. इसलिए राज्य में ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखने और खास स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2019,09:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT