Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका कोरोना वैक्सीन पेटेंट अधिकार छोड़ने को राजी, पर रोड़े बाकी

अमेरिका कोरोना वैक्सीन पेटेंट अधिकार छोड़ने को राजी, पर रोड़े बाकी

कंपनियां वैक्सीन पेटेंट अधिकार छोड़ दें तो भारत के लिए इसका क्या मतलब होगा?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बाइडेन प्रशासन वैक्सीन पेटेंट अधिकार छोड़ने को तैयार</p></div>
i

बाइडेन प्रशासन वैक्सीन पेटेंट अधिकार छोड़ने को तैयार

फोटो: Altered by Quint

advertisement

गुरुवार को बाइडेन प्रशासन ने कोरोना के वैक्सीनों से जुड़े इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को अपना समर्थन दिया है.

भारत जैसे विकासशील और कोरोना संकट से गुजरते देशों के लिए यह खबर राहत देने वाली है, क्योंकि विश्व व्यापार संगठन(WTO) के वैक्सीन से जुड़े इंटेलेक्चुअल राइट्स को स्थगित करने के प्रस्ताव में अमेरिका अब तक रोड़ा बना हुआ था .

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई ने कहा कि " यह एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट है और कोविड-19 महामारी जैसी असाधारण स्थिति हमसे असाधारण प्रयासों की मांग करती है".

" हमारा प्रशासन इंटेलेक्चुअल राइट्स में मजबूती के साथ विश्वास करता है लेकिन इस महामारी को खत्म करने के लिए हम कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े पेटेंट अधिकारों को स्थगित करने का समर्थन करते हैं"
कैथरीन टाई,अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि

WTO के प्रस्ताव को लागू करने के लिए अमेरिका का समर्थन भर काफी है?

जवाब है नहीं. सिर्फ अमेरिका का समर्थन भर वैक्सीनों को प्राप्त पेटेंट अधिकारों को स्थगित नहीं कर सकता .

विश्व व्यापार संगठन(WTO) के इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से पास होना जरूरी है. यूरोपियन यूनियन इस प्रस्ताव के खिलाफ है .इसके अलावा कनाडा ,यूके ,जापान जैसे अमीर देश भी इसका विरोध कर रहे हैं.

लेकिन अमेरिका का इस पर राजी होना अच्छी खबर है. टाई ने कहा कि "अमेरिका विश्व व्यापार संगठन में इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बैठेगा. पर इसमें वक्त लगेगा क्योंकि संगठन में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाते हैं और यह मुद्दा भी जटिल प्रकृति का है"

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का टलना और भारत के लिए उसका महत्व 

वर्तमान में उन्हीं वैक्सीन उत्पादक कंपनियों को वैक्सीन बनाने का अधिकार है जिनके पास उसका पेटेंट है. WHO का समझौता हर एक सदस्य देश के द्वारा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को मानना जरूरी बनाता है. बिना पेटेंटधारी कंपनी की सहमति के उसका उत्पादन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन होता है और संबंधित देश पर WHO कार्यवाही कर सकता है.

अगर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के स्थगन से जुड़े WHO के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया जाता है तो वैक्सीन उत्पादन के क्षेत्र में तेजी आएगी .वस्तुतः पेटेंट अधिकारों के स्थगन के बाद जब फार्मूला शेयर हो जाएगा तब हर वह कंपनी जिसके पास जरूरी तकनीक है ,वह बिना पेटेंट राइट्स के उल्लंघन के डर के उत्पादन कर सकेगी .वैक्सीनफिर सस्ते होंगे और वैक्सीन की कमी भी दूर की जा सकेगी .

लेकिन भारत जैसे देश के लिए सिर्फ पेटेंट अधिकारों का स्थगन काफी नहीं है .वैक्सीन उत्पादन के दूसरे जरूरी संदर्भ जैसे कच्चे माल और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को भी दूर करना पड़ेगा. भारत ने कच्चे माल के सप्लाई के लिए कई देशों से करार नहीं किया है और वह मुख्यतः इसके लिए अमेरिका पर निर्भर है. ऐसे में भारत को इस प्रस्ताव के साथ-साथ कच्चे मालों के आयात पर भी काम करना होगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विकसित देशों के वैक्सीन निर्माता कर रहे विरोध

कोविड वैक्सीन पर से इंटेलेक्चुअल राइट्स को स्थगित करने पर विवाद महीनों से चल रहा है. पिछली लहर के वक्त ही भारत और साउथ अफ्रीका जैसे देशों ने पेटेंट ,कॉपीराइट, ट्रेड सीक्रेट जैसे इंटेलेक्चुअल राइट के अंगों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था ताकि वैक्सीन उत्पादन को तेज किया जा सके और उनकी बड़ी जनसंख्या को वैक्सीनेट किया जा सके .

लेकिन इसका विरोध फार्मा कंपनियां करती रही है .प्रस्ताव को अमेरिकी प्रशासन के समर्थन के बाद अमेरिका की फार्मा कंपनियां विरोध में उतर आई है .

फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरर्स ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष और चीफ एग्जीक्यूटिव Stephen J. Ubl ने इस घोषणा पर विरोध जताते हुए कहा कि "ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. यह महामारी के प्रति हमारे वैश्विक प्रयासों को कमजोर करेगा और यह हमारी सुरक्षा से समझौता होगा"

" यह निर्णय पब्लिक और निजी पार्टियों के बीच उलझन पैदा करेगा.यह वैक्सीन के पहले से ही धीमे सप्लाई चैन को और कमजोर करेगा तथा नकली वैक्सीनों को मान्यता प्रदान करेगा. यह कदम अमेरिकी इनोवेशन को दूसरे देशों को सौंपने जैसा है और यह अमेरिका का बायोमेडिकल डिस्कवरी के क्षेत्र में नेतृत्व को कमजोर करेगा"
Stephen J. Ubl

फार्मा कंपनियों ने यह भी तर्क दिया है कि पेटेंट सुरक्षा को स्थगित करना वैक्सीन R&D कंपनियों के 'रिस्क टेकिंग' और इनोवेशन की प्रकृति को कमजोर करेगा.

फार्मा कंपनियों के अनुसार सिर्फ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को स्थगित करना वैक्सीन उत्पादन नहीं बढ़ाएगा. इसमें दूसरी चुनौतियां भी हैं. फीजर कंपनी के अनुसार उसे वैक्सीन उत्पादन में 280 कच्चे मालों की आवश्यकता होती है जो उसे 19 देश के 86 सप्लायर से मिलती है.

बाइडेन प्रशासन के इस निर्णय के बाद BioNTech,Moderna,NovaVax जैसे फार्मा कंपनियों का शेयर नीचे गिरने लगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 May 2021,11:14 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT