Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मसूद अजहर पर शिकंजे के लिए चीन पर यूएस और ब्रिटेन का दबाव फिर बढ़ा

मसूद अजहर पर शिकंजे के लिए चीन पर यूएस और ब्रिटेन का दबाव फिर बढ़ा

चीन पर मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने का दबाव फिर बढ़ा 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने से बचा रखा है
i
चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने से बचा रखा है
(Photo altered by The Quint)

advertisement

जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को यूएन सिक्यूरिटी काउंसिल से अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने की कोशिश फिर तेज हो गई है. चीन ने इसमें तकनीकी अड़ंगा लगा रखा है लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस इस बात पर फिर जोर लगा रहे हैं कि मसूद ग्लोबल आतंकी साबित हो जाए. मीडिया खबरों के मुताबिक इन देशों ने कहा है कि चीन 23 अप्रैल तक यह तकनीकी अड़ंगा हटा ले. चीन अगर यह अड़ंगा नहीं हटाता है तो ये देश नए सिरे से प्रस्ताव ला सकते हैं.

अप्रैल के आखिर तक चीन का रुख नहीं बदला होगा तो नए सिरे से होगी कोशिश

मीडिया खबरों के मुताबिक चीन से कहा गया है कि वह 23 अप्रैल तक सिक्यूरिटी काउंसिल से ही मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पास करा ले ताकि 1267 कमेटी के जरिये प्रस्ताव लाने की जरूरत न पड़े. सिक्यूरिटी काउंसिल का स्थायी सदस्य होने के नाते चीन मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की मांग के प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल करता रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन ने भरोसा दिया है लेकिन जमीन पर ठोस कदम नहीं

काउंसिल में इस प्रस्ताव को अनौपचारिक तौर पर 15 सदस्य देशों को भेज दिया गया है. हालांकि इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं शुरू हुई है. लेकिन नजरें चीन पर टिकी है कि वह मसूद अजहर के रुख में कोई बदलाव लाता है या नहीं. अभी तक चीन ने मसूद अजहर पर बैन के अपने स्टैंड में बदलाव के कोई संकेत नहीं दिए हैं. हालांकि उसने इसका भरोसा दिया था. देखना होगा कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के दबाव में वह अपना रुख बदलता या नहीं.

चीन ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के भारत के प्रयासों के सकारात्मक संकेत तो दिए हैं लेकिन हकीकत में वह इसकी तरफ कोई ठोस कदम उठाने की ओर नहीं बढ़ा है. इस बीच, चीन ने इस मामले में अमेरिका पर भी निशाना साधा है. चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि उसने इस मामले को सीधे सुरक्षा परिषद में ले जाकर गलत उदाहरण पेश किया है. इसी वजह से मसूद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाया गया प्रस्ताव विफल हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2019,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT