Home News India डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन कैसे रहा,10 तस्वीरोंं में जानिए
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन कैसे रहा,10 तस्वीरोंं में जानिए
अमेरिकी फर्स्ट लेडी मेलनािया ट्रंप ने सर्वोदय स्कूल में हैप्पीनेस क्लास का दौरा भी किया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप
(फोटो: AP)
✕
advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने मंगलवार को नई दिल्ली में महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने विजिटर बुक में संदेश भी लिखा. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया. ट्रंप को वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी भी दी गई.
इस बीच अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 'हैप्पीनेस क्लास' देखने दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय पहुंचीं.
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप राज घाट पर वृक्षारोपण करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्पराष्ट्रपति भवन पर स्वागत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ हाथ मिलाया। भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हाथ मिलाते हुएहैदराबाद हाउस में तस्वीरों के लिए खड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प,फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सर्वोदय को-एजुकेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची अमेरिकी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्पअमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने सर्वोदय को-एजुकेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की यात्रा के दौरान एक छात्रा को गले लगायाहैप्पीनेस क्लास में बच्चों से इंटरैक्ट करती मेलानिया ट्रम्प