advertisement
अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटा दिया गया है. डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपना आपा खोते और बदसलूकी करते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने डीएम को संवेदनशील होने की सलाह दी थी. ईरानी ने कहा था कि हम जनता के सेवक हैं शासक नहीं.
वायरल वीडियो में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा आक्रोशित भीड़ के बीच एक मृतक युवक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे थे.
सोनू सिंह नाम के एक युवक की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर की दूरी पर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद बुधवार को मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे डीएम से इंसाफ की गुहार लगा रहे थे.
इस पर जिलाधिकारी ने मृतक के भाई से कहा कि ‘‘आपने उन लोगों का नाम दे दिया है ना, पकड़ में आ जाएंगे. आप यह बताइए कि इस समय हम खड़े हैं. इस जिले का सबसे वरिष्ठ अधिकारी यहां पर खड़ा हुआ है. इतने सारे लोग खड़े हुए हैं. क्या आपको पता है कि उस आदमी (आरोपी शख्स) के पास कट्टा है. पता है कि नहीं, पता है, उसके पास है कि नहीं ?’’
डीएम के इस बर्ताव का ये वीडियो काफी वायरल हुआ. लोगों ने जमकर इसकी आलोचना की थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट कर दिया. जिसमें उन्होंने डीएम को बताया कि वो शासक नहीं हैं. ईरानी ने ट्वीट किया, "विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं"
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट करने और मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से मृतक के भाई सुनील सिंह का एक वीडियो जारी कर दिया. जिसमें सुनील सिंह बता रहा है कि डीएम ने उसकी मदद की और समस्या को सुना. डीएम ने ट्विटर पर लिखा, "सारे वीडियो पूरी तस्वीर नहीं दिखाते. सच बोलने के लिए शुक्रिया सुनील सिंह. अमेठी प्रशासन अमेठी के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)