advertisement
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एक तरफ पाकिस्तानी सरकार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल देने की कोशिशें कर रही है. वहीं, पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में घुसपैठ की साजिशें रच रहे हैं.
इतना ही नहीं पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का सहारा भी ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में बॉर्डर पर ड्रोन देखे जाने की कई खबरें आई थीं. ऐसे में अब सरकार ने बॉर्डर पर ड्रोन को देखते ही मार गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं.
सरकार ने सुरक्षाबलों को आदेश दिया है कि अगर कोई ड्रोन एक हजार फीट की ऊंचाई पर या उससे नीचे उड़ता दिखाई देता है तो उसे तुरंत मार गिराओ.
सरकार से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया-
सूत्रों ने बताया कि 1,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन्स को एजेंसियों से सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेना होगा. हाल के दिनों में चीन में बने ड्रोन के जरिए पंजाब के कई इलाकों में हथियार और ड्रग्स की सप्लाई के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अलर्ट हो गए हैं.
हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर के नजदीक हुसैनावाला बॉर्डर के नजदीक BSF जवानों ने एक ड्रोन को उड़ते हुए भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा था. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था और पंजाब पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी. BSF के सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.
अब तक हुई जांच के अनुसार, अगस्त में कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठन भारत में हथियार भेज रहे हैं. जब्त हुए दोनों ड्रोन्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबद्ध अलग-अलग आतंकवादी संगठनों के लग रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)