advertisement
विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बुधवार को पुरी में शुरू हो रही है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए देश से ही नहीं दुनिया से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.
प्रशासन ने यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. तकरीबन 5 लाख लोग पुरी पहुंच गए हैं. प्रशासन को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
परंपरा के अनुसार रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसी के घर जाते हैं. भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ रहती है.
बुधवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटले ने परंपरागत ‘पहिंद’ रस्म पूरी कर रथयात्रा की शुरुआत की. अहमदाबाद में आयोजित होने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा में शामिल होने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे.
अहमदाबाद में हर साल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. पिछले 139 साल से इस धार्मिक रथ यात्रा में भी देश-विदेश से शामिल होने के लिए लाखों लोग आते हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से भारत नई ऊंचाईयों पर पहुंचे.
पीएम मोदी ने सोशल साइट ट्विटर पर शुभकामना संदेश में लिखा कि, ‘भगवान जगन्नाथ की कृपा से गांवों का विकास हो, गरीब और किसान समृद्ध हों और भारत नई ऊचाइंयों पर पहुंचे.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)