advertisement
देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज 05 दिसम्बर को राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुए जनप्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस (Congress) पार्टी पर जमकर हमला बोला.
राजस्थान में 2023 में चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से शुरू कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2023 के चुनावों में राजस्थान में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
अमित शाह ने राजस्थान में अशोक गेहलोत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट और बेकार सरकार बताया. प्रदेश कांग्रेस के साथ-साथ उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा.
जयपुर में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "कांग्रेस सुने , 'गरीबी हटाओ' की जगह आपने 'गरीब हटाओ' किया. मोदी सरकार ने 11 करोड़ से अधिक घरों में शौचालयों का निर्माण किया और 13 करोड़ गैस सिलेंडर दिए. हमने 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा दी.
आपको बता दें कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1971 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान "गरीबी हटाओ" का नारा दिया था. जो बेहद लोकप्रिय हुआ था. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधकर पार्टी को इंदिरा गांधी के समय से किये गए वादों को याद दिलाने की कोशिश की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)