advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सियासी लड़ाई शुरू हो चुकी है. इस क्रम में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
वहीं सिख दंगों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा,
शाह ने आगे कहा, ''दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे. अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया. और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं. दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है.''
अमित शाह ने CAA पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और इसके नेता देश को गुमराह कर रहे हैं. शाह ने कहा, ''अभी-अभी प्रधानमंत्री जी CAA को लेकर आएं. CAA को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है.''
पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: अजित पवार को वित्त, आदित्य को मिला पर्यटन मंत्रालय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)