Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस और नेहरू हैं कश्मीर समस्या के जिम्मेदार: अमित शाह

कांग्रेस और नेहरू हैं कश्मीर समस्या के जिम्मेदार: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन का विस्तार करना चाहते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस और नेहरू हैं कश्मीर समस्या के जिम्मेदार: अमित शाह
i
कांग्रेस और नेहरू हैं कश्मीर समस्या के जिम्मेदार: अमित शाह
(फोटो: ट्विटर\बीजेपी)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन/विशाल कुमार

जम्मू कश्मीर में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन का विस्तार कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए लोकसभा में प्रस्ताव लेकर आए था जो पास हो गया है. इस मौके पर अपने संबोधन में शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के जिम्मेदार कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कश्मीर में राष्ट्रपति शासन का कांग्रेस ने किया विरोध

इससे पहले कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने बढ़ाने से जुड़े सरकार के कदम का विरोध करते हुए कहा कि इस ‘संवेदनशील राज्य’ में निर्वाचित सरकार का नहीं होना देशहित में नहीं है. पार्टी ने सरकार से पूछा कि जब राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सकते हैं तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं करवाए जा सकते?

राष्ट्रपति शासन 6 महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव और जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक-2019 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के मनीष तिवारी ने ये आरोप लगाया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद से राज्य के लोगों में खुद को अलग-थलग महसूस करने का भाव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करती है कि सरकार आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ सख्ती दिखाए, लेकिन साथ ही राज्य के लोगों को साथ लेने की कोशिश करे.

'नेहरू की गलती देश भुगत रहा है'

कांग्रेस के इस आरोप के बाद अमित शाह ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने ही PoK पाकिस्तान को दे दिया. देश का बंटवारा कर दिया गया, सरदार पटेल से राय तक नहीं ली गई. शाह ने कहा कि नेहरू की गलती को देश भुगत रहा है.

मनीष तिवारी आज देश के विभाजन पर सवाल उठा रहे हैं मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि देश का विभाजन किसने किया था? आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा भारत के पास नहीं है, ऐसा किसके कारण हुआ?
अमित शाह, गृह मंत्री
जमायते इस्लामी पर पहले क्यों प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया? किसको खुश करना चाहते थे आप?, ये नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने इस पर प्रतिबंध लगाया
अमित शाह, गृह मंत्री

कश्मीर की अवाम को हम गले लगाना चाहते हैं

अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम को हम अपना मानते हैं, उन्हें अपने गले लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम कश्मीर की आवाम की चिंता करने वाली सरकार हैं. लेकिन उसमें पहले से ही जो शंका का पर्दा डाला गया है, वो इसमें समस्या पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही वहां पंचायतों को पंच और सरपंच चुनने का अधिकार दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jun 2019,03:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT