advertisement
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फटकार लगाई है. शाह ने गिरिराज को बेतुकी बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है. दरअसल, गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं के इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर तंज कसा था. गिरिराज के इसी ट्वीट पर अमित शाह भड़क गए और उन्होंने गिरिराज को विवादों से बचने की नसीहत दे डाली.
ये पहला मौका नहीं है जब मोदी सरकार-2 के गठन के बाद अमित शाह ने किसी को फटकार लगाई है. इससे पहले शाह ने अपने जूनियर मिनिस्टर को भी विवादित बयान के लिए फटकार लगाई थी.
गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा था, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते?...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है.’
गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी की जो तस्वीरें शेयर की थीं, उनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी नेता रामविलास पासवान, चिराग पासवान और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह (गिरिराज सिंह) इस तरह के बयान इसलिए देते हैं, ताकि मीडिया में खबरें बनें.’
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद को लेकर विवादित टिप्पणी के लिए अपने जूनियर मिनिस्टर जी. किशन रेड्डी की खिंचाई की थी. गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में हैदराबाद को आतंकी गतिविधियों का अड्डा करार दिया था. इस पर अमित शाह ने राज्य मंत्री जीएस रेड्डी को उनके इस बयान के लिए फटकार लगाई और रेड्डी को अनर्गल बयानबाजी से बचने की नसीहत दी थी.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित बीजेपी सांसदों को अपने पहले ही संबोधन में अनर्गल बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के बयान सरकार की छवि को धूमिल करते हैं और अनुचित विवादों को जन्म देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)