advertisement
भारत के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के पाकुर में रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि 4 महीने के अंदर अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है.
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनाए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया था और राम मंदिर बनाए जाने की जिम्मदारी केंद्र सरकार को दी है.
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया. दुनियाभर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए.
अमित शाह ने कहा-
इसके अलावा अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है.
अमित शाह ने कहा सालों तक झारखंड के युवा लड़ते रहे लेकिन जब तक कांग्रेस का शासन रहा, तब तक झारखंड की रचना नहीं हुई. मगर जब केंद्र में अटल जी की बीजेपी सरकार आई, उन्होंने झारखंड का निर्माण किया.
आखिर में अमित शाह ने कहा- जिस नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया, उनके हाथ मजबूत करने के लिए आप कमल के निशान का बटन दबाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)