Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड चुनावी रैली में अमित शाह- ‘4 महीने में बनेगा राम मंदिर’

झारखंड चुनावी रैली में अमित शाह- ‘4 महीने में बनेगा राम मंदिर’

‘कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे कि अभी केस मत चलाइये, क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है?’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
झारखंड चुनावी रैली में अमित शाह ने जनता को संबोधित किया
i
झारखंड चुनावी रैली में अमित शाह ने जनता को संबोधित किया
(फोटो:PTI)

advertisement

भारत के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के पाकुर में रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि 4 महीने के अंदर अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है.

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनाए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया था और राम मंदिर बनाए जाने की जिम्मदारी केंद्र सरकार को दी है.

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया. दुनियाभर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए.

अमित शाह ने कहा-

ये कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे कि अभी केस मत चलाइये, क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है?
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

इसके अलावा अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है.

जबरन धर्मांतरण इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण मुद्दा था. रघुवर दास जी की सरकार ने जबरन धर्मांतरण को बंद करके आदिवासियों की सहायता करने का काम किया है
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकुर में अमित शाह कश्मीर का जिक्र किया

अमित शाह ने कहा सालों तक झारखंड के युवा लड़ते रहे लेकिन जब तक कांग्रेस का शासन रहा, तब तक झारखंड की रचना नहीं हुई. मगर जब केंद्र में अटल जी की बीजेपी सरकार आई, उन्होंने झारखंड का निर्माण किया.

2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड ने 14 में से 12 सीटें मोदी जी को दे दी और संसद के पहले ही सत्र के अंदर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ फेंकने का काम मोदी सरकार ने कर दिया
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

आखिर में अमित शाह ने कहा- जिस नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया, उनके हाथ मजबूत करने के लिए आप कमल के निशान का बटन दबाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT