advertisement
देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. शाह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. अमित शाह ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था, जो कि पॉजिटिव आया है. शाह ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं." देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर रवि शंकर प्रसाद तक ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
राजनाथ सिंह ने कहा, "अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाह के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की कामना की है.
रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा कि आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर दोबारा उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है-कुदरत से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें व कोरोना की रोकथाम में पहले की तरह देश को नेतृत्व प्रदान करें .
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी शाह के कोरोना से ठीक होने की कामना की है.
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर शाह के जल्दी डिस्चार्ज होने की उम्मीद की.
देश में दिन प्रति दिन कोरोना केस के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अगस्त सुबह जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 54,736 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 853 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 17 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)