advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में जारी संकट के मद्देनजर सोमवार, 29 मई से हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. शाह ने PTI से कहा,
पिछले चार दिनों में राज्य की इंफाल घाटी में एक समन्वित सुरक्षा अभियान में कम से कम 40 कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा हो रहा है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार, 28 मई को मीडिया को बताया कि अब तक 40 आतंकवादी मारे गए हैं और कुछ को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि "संघर्ष का नवीनतम दौर समुदायों के बीच नहीं बल्कि कुकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच है."
सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि एके-47, एम-16 और स्नाइपर राइफलों से लैस आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलीबारी की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये "कुकी आतंकवादी" नहीं हैं, बल्कि "आतंकवादी" हैं.
जानकारी के अनुसार, 25 मई को सेना, असम राइफल्स और राज्य पुलिस ने मणिपुर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है.
दरअसल, 27 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर दिया, जिसमें 53 प्रतिशत आबादी वाले राज्य में मीटियों (प्रमुख समुदाय) को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने का निर्देश दिया गया था. इस फैलसे के बाद से मणिपुर जातीय हिंसा की गिरफ्त में आ गया है.
विरोध प्रदर्शन, विशेष रूप से आदिवासी कुकी समुदाय द्वारा, इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए और पूरे राज्य में फैल गए. इस मामले में अब तक कम से कम 74 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. झड़पों में सैकड़ों लोग घायल हुए, जबकि हिंसा के पहले तीन दिनों में ही हजारों लोग विस्थापित हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)